Advertisement

इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की ताऱीखों का एलान


इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश  की ताऱीखों का एलान
SHARES

सीईट सेल ने इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश  की तारिखों का एलान कर दिया है।    सेल के मुताबिक इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 जून से शुरू होंगे। पंजीकरण की अतिम तारिख 17 जून होगी।

जो विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें पंजीकरण करते समय शुल्क भरना होगा, जबकि एमएच-सीईटी प्रवेश परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। जेईई मेन के सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 800 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को पंजीकरण शुल्क 600 रुपये देना होगा।



प्रक्रिया की तारीख

ऑनलाइन आवेदन - 5 जून से 17 जून 2017 तक

दस्तावेजों का वेरिफिकेशन- 5 जून से 17 जून (शाम 5 बजे तक)

फर्स्ट प्रविजनल मेरिट लिस्ट - 19 जून 2017, शाम 5 बजे

लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि - 20 जून से 21 जून 2017, शाम 5 बजे

अंतिम मेरिट लिस्ट - 22 जून 2017

पहले सीएपी राउंड के लिए  सूची - 22 जून 2017

विद्यार्थियों की तरफ से ऑनलाइन कन्फर्मेशन - 23 जून से 26 जून 2017

पहले सीएपी राउंड में सीटों का प्रविजनल अलॉटमेंट - 28 जून 2017, शाम 5 बजे

दूसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की सूची - 5 जुलाई 2017

विद्यार्थियों की तरफ से ऑनलाइन कन्फर्मेशन - 5 से 8 जुलाई 2017

दूसरे सीएपी राउंड में सीटों का प्रविजनल अलॉटमेंट -10 जुलाई 2017

तीसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की सूची - 5 जुलाई 2017

विद्यार्थियों की तरफ से ऑनलाइन कन्फर्मेशन - 16 से 19 जुलाई 2017

तीसरे सीएपी राउंड में सीटों का प्रविजनल अलॉटमेंट - 21 जुलाई 2017


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें