Advertisement

मुंबई लाइव का असर, विक्रोली के इस स्कूल को मिला बाल आयोग का नोटीस।


मुंबई लाइव का असर, विक्रोली के इस स्कूल को  मिला बाल आयोग का नोटीस।
SHARES

मुंबई – विक्रोली कन्नमवार नगर-1के मनोहर कोतवाल ट्रस्ट माध्यमिक स्कूल को आखिरकार बाल आयोग की ओर से नोटीस दिया गया है। स्कूल ने फिस ना भरने के आरोप में स्कूल के कुछ छात्रों को जमीन पर ही बैठने को कहा था। जिस मामले पर स्कूल के जांच के आदेश बाल आयोग ने दिए है।

स्कूल की जांच 10 दिन के अंदर पूरी तर रिपोर्ट बाल आयोग को देने का आदेश दिया गया है। बाल आयोग के इस निर्णय से छात्रों और परिजनों को काफी राहत मिली है। स्कूल में बुनियाद सुविधाओ के नाम पर कुछ भी नहीं है। जिसे देखते हुए कई परिजनों ने स्कूल की फिस देने से मना कर दिया था। परिजनों ने मांग की थी की पहले स्कूल की परिस्थिती और मैंनेजमेंट में सुधार लाया जाए। जिससे नाराज स्कूल प्रशासन ने बच्चों को जमीन पर ही बैठने को कहा।

मुंबई लाईव ने स्कूल के इस लापरवाही का पर्दाफाश किया था। मुंबई लाईव में खबर दिखाने के बाद शिक्षण विभाग ने इस ओर कई अहम कदम भी उठाए थे, लेकिन परिजनो का आरोप था की शिक्षण विभाग इस लापरवाही को दबाना चाहता है।

जिसपर पर दखल देते हुए राज्य बाल आयोग ने स्कूल को नोटीस जारी किया है। फिलहाल शिक्षण उपसंचालक को इसकी रिपोर्ट 10 दिनों में देनी है।

ऑरिजनल स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें-

https://www.mumbailive.com/hi/around-you/manohar-kotwal-school-given-clean-chit-by-education-department-8160 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें