Advertisement

आंगनवाड़ी में बच्चों को मराठी के साथ साथ पढ़ाई जाएगी अन्य भाषाएं!

अमरसिंह पंडित ने इस प्रश्न को प्रस्तुत किया कि आंगनवाड़ी माध्यम में किसी भी भाषा को तय नहीं किया गया है।

आंगनवाड़ी में बच्चों को मराठी के साथ साथ पढ़ाई जाएगी अन्य भाषाएं!
SHARES

राज्य में जिन भागों में 50 प्रतिशत से ज्यादा मराठी के अलावा अन्य भाषाएं बोलनेवाले छात्र है उन इलाको में सरकारी स्कूलों में मराठी के साथ साथ अन्य भाषाएं भी आगनवाड़ी में पढ़ाई जाएगी। विधान परिषद में उर्दु माध्यम के आगनवाड़ी शुरु करने के सवाल पर महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने ये जानकारी दी। अमरसिंह पंडित ने इस प्रश्न को प्रस्तुत किया कि आंगनवाड़ी माध्यम में किसी भी भाषा को तय नहीं किया गया है। आंगनवाड़ी में प्राथमिक शिक्षा की तरह शिक्षा नहीं दी जाती है।


आरटीई के पहले ड्रॉ में 3239 बच्चों को मिला प्रवेश!


हालांकी पंकजा मुंडे ने कहा की आंगनवाड़ी में विशेष उर्दु माध्यम के लिए स्कूल नहीं शुरु किये जा सकते। राज्य में कुल 625 आंगनवाड़ी है जिसमें कुल 142 आंगनवाड़ी सेविका कार्यरत है। एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना केंद्र सरकार की योजना है जो राज्य की सहायता से चलाई जा रही है। केंद्र सरकार की इस योजना को त धर्म, जात, पंथ, वर्ण व भाषा के आधार पर बांटा नहीं जा सकता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें