
राज्य में प्राइमरी स्कॉलरशिप परीक्षा (क्लास IV) और अपर प्राइमरी स्कॉलरशिप परीक्षा (क्लास VII) 26 अप्रैल, 2026 को राज्य के सभी जिलों में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन महाराष्ट्र स्टेट एग्जामिनेशन काउंसिल की वेबसाइट www.mscepune.in और https://puppssmsce.in पर जारी कर दिया गया है, यह जानकारी एग्जामिनेशन काउंसिल की कमिश्नर अनुराधा ओक ने दी। (Class 4th and 7th Scholarship Examinations on April 26th)
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एग्जामिनेशन काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध
सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से एकेडमिक ईयर 2025-26 में क्लास IV में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्राइमरी स्कॉलरशिप परीक्षा और क्लास VII में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अपर प्राइमरी स्कॉलरशिप परीक्षा में बैठने के लिए नोटिफिकेशन में बताई गई शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एग्जामिनेशन काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
स्कूल की जानकारी का फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्म और फीस ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी, 2026 है, जिसमें देरी, बहुत ज़्यादा देरी और बहुत ज़्यादा स्पेशल लेट फीस 28 फरवरी, 2026 है। एग्जामिनेशन काउंसिल ने साफ किया है कि किसी भी हालत में एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े- मुंबई लोकल न्यूज़- पहली 18 कार ट्रेन का ट्रायल 14-15 जनवरी को होगा
