Advertisement

10-12वीं का री-एग्जाम 17 जुलाई से


10-12वीं का री-एग्जाम 17 जुलाई से
SHARES

दसवीं और बारहवीं में फेल हुए छात्रों का री-एग्जाम जुलाई महीने से शुरू होगा। यह परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी जो 16 जुलाई तक चलेगी। जबकि दसवीं की लिखित परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी और 2 अगस्त तक चलेगी।


9 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा  

बारहवीं का री-एग्जाम का पेपर 17 जुलाई से शुरू होगा और 4 अगस्त तक चलेगा। हालांकि अभी टाइम टेबल नहीं जारी किये गए हैं. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की तरफ से यह परीक्षा मुंबई, कोकण, कोल्हापूर, पुणे, नागपूर, औरंगाबाद, अमरावती, नासिक और लातूर कुल 9 केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

 
लेट फीस भर कर जमा कर सकते हैं फॉर्म 

दसवीं के छात्र 14 से 23 तारीख  तक फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही 27 तारीख तक लेट फीस भर कर भी अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। बारहवीं के छात्रों को यह पेपर देने के लिए 4 जून से लेकर 13 जून तक फॉर्म भरना होगा। अगर देरी होती है तो 19 तारीख को लेट फीस भर कर फॉर्म जमा कर सकते हैं। री-एग्जाम देने वाले छात्र ऑनलाइन भी आवेदन भर सकते हैं।

अफवाहों पर न दें ध्यान 

छात्र री-एग्जाम का फॉर्म www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in  वेबसाईट पर भी जाकर भर सकते हैं. बोर्ड द्वारा छात्रों को यह सूचित किया गया है कि छात्र किस भी अफवाह पर ध्यान ने दें, वे केवल अधिकृत वेबसाइट से ही फॉर्म भरें।


यह भी पढ़ें: 10 के रिजल्ट जारी, मुंबई के 816 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें