Advertisement

स्कूल बस में महिला निरीक्षक की होगी नियुक्ती


स्कूल बस में महिला निरीक्षक की होगी नियुक्ती
SHARES

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए छात्र की हत्या के बाद अब निजी स्कूलों के सामने सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है। जिसके कारण अब स्कूल बस चालको ने इस ओर एक कड़ा कदम उठाया है। स्कूल बस संगठना कहना है की अस महिला बस चालको की भी नियुक्ती की जाएगी जिससे सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए। मौजूदा समय में  मुंबई में 8 हजार स्कूल बसें चलती है। 

स्कूल बस चालक संगठना के अध्यक्ष अनिल गर्ग का कहना है की कई महिलाएं स्कूल बस चलाने के लिए आगे आ रही है , उन्हे स्कूल बस चलाने की इजाजत दी जाए। मुंबई में 8 हजार तो वही पूरे राज्य में 40 हजार से भी अधिक स्कूल बस चलाई जाती है। जिसमें महिला निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

इसके पहले भी अनिल गर्ग ने सरकार से महिलाओ को बस चलाने की इजाजत मांगी थी। लेकिन सरकार की ओर से इसपर कोई खास कदम नहीं उठाया गया। अगर सरकार ने समय रहते इस दिशा में कदम उठाया होता तो आज महिला बस वाहक भी होती।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें