Advertisement

तीसरे नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन में जीता गवर्नमेंट लॉ कॉलेज

मुंबई टीम ने पानीपत टीम को फाइनल राउंड में हराकर ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।

तीसरे नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन में जीता गवर्नमेंट लॉ कॉलेज
SHARES

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में करवाए गए तीसरे नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन को गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई की टीम ने जीत लिया है। नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन के आखरी दिन गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई की टीम व गीता इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ पानीपत की टीमों में फाइनल मैच था। मुंबई टीम ने पानीपत टीम को फाइनल राउंड में हराकर ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इसी तरह सिबोयसिस लॉ स्कूल पूणे की टीम ने बेस्ट मेमोरियल का अवॉर्ड जीता, जबकि डॉ. आंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी तमिलनाडु की स्टूडेंट जाया राजा पौलिने ने बेस्ट मुटर का खिताब जीता।

सईद अली फातिमा को बेस्ट रिसर्चर का खिता

डॉ. आंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी तमिलनाडु की ही सईद अली फातिमा ने बेस्ट रिसर्चर का खिताब अपनी यूनिवर्सिटी की झोली में डाला। इस कार्यक्रम में पंजाब हरयाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज व पंजाब रेवन्यू कमीशन की चेयरपर्सन एसएस सरों मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे। उनके साथ कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के पूर्व मेंबर पीएन पराशर व कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट डायरेक्टर कुलदीप कुमार भी शामिल थे। 


नई पीढ़ी के कानून के पेशेवरों को सलाह देते हुए जस्टिस सरों ने कहा कि छात्रों को हर कानून और उनके कृत्यों की गहरी जानकारी होनी चाहिए ताकि जो पार्टी न्यायिक प्रक्रिया में उन पर भरोसा कर रही है, उसे निष्पक्ष सुनवाई मिल सके। कानून के हर पहलू का गहराई से ज्ञान होना चाहिए गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई की टीम में देवांश, प्रणव व जानय ने बतौर याचिकाकर्ता तथा गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पानीपत की टीम में सार्थक मिश्रा, रिया बजाज व त्रितिक यादव ने बतौर प्रतिवादी शिरकत की।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें