Advertisement

छात्र आंदोलन के बाद MU ने बदला लॉ का टाइम टेबल

CA और CS के साथ लॉ का पेपर का समय एक ही होने से छात्रों ने किया था आंदोलन ।

छात्र आंदोलन के बाद MU ने बदला लॉ का टाइम टेबल
SHARES

सीए, सीएस और लॉ की परीक्षा एक ही समय पर घोषित करने को लेकर मुंबई यूनिवर्सिटी छात्रों के निशाने पर आ गयी थी। आख़िरकार गुरुवार को सुधार करते हुए MU ने लॉ के परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अब लॉ की परीक्षा 2 जनवरी से 5 जनवरी के दौरान होगी।

परीक्षा का समय समान 

लॉ की पढ़ाई कर रहे ऐसे अनेक छात्र हैं जो कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) और चार्टंड अकाऊटंट (सीए) की भी पढ़ाई कर रहे हैं। सीए और सीएस का इम्तेहान देश भर में एक साथ आयोजित किया जाता है। इसकी टाइम टेबल 5-6 महीने पहले ही घोषित कर दिया जाता है। इस बार घोषित तारीख के अनुसार सीए और सीएस का इम्तेहान 20 से 30 दिसंबर के बीच होना है। इसी तारीख के बीच MU ने भी लॉ के इम्तेहान की तारीख घोषित कर दिया था, इसे लेकर छात्रों ने अनेक बार MU से समय बदलने की गुहार लगायी थी लेकिन MU छात्रों की बात को अनसुना कर रही थी, आखिरकार जब गुरुवार को छात्रों ने आंदोलन करना शुरू किया तब जाकर MU ने लॉ के टाइम टेबल में बदलाव किया।

इस साल लॉ के रिजल्ट आने में देरी हो गयी थी जिससे परीक्षा आयोजित होने में भी समय लग गया. सत्र परीक्षा का टाइम टेबल घोषित होने के बाद हमने भी MU को तारीख बदलने की मांग की. हमने कई बार निवेदन किया लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था. अब जब हमने आंदोलन शुरू किया तो इन्होने समय में बदलाव किया।

- सचिन पवार, अध्यक्ष स्टुडंट लॉ कौन्सिल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें