Advertisement

स्कूल खुलने से पहले कार्टून बैंग से भरे बाजार


स्कूल खुलने से पहले कार्टून बैंग से भरे बाजार
SHARES

जहां बच्चो के स्कूल खुलने में महज कुछ ही दिन बाकी है तो वही दूसरी तरफ बाजार अलग अलग कार्टून वाले बच्चो के बैग से भरे पड़े है। मिकी माऊस, डोरेमॉन, छोटा भिम, बार्बी, स्पायडरमॅन, अँग्री बर्ड्स , शिवा और मोटू - पतलू जैसे कार्टूनो से बने बैग बाजारो में भरे पड़े है। बैग के साथ साथ इन कार्टूनो को कंपॉस, टिफिन बॉक्स पर भी डिजाईन किया गया है।


स्कूल खुलने से पहले छात्र और परिजन स्कूल के सामानो की खरीददारी करते है। कई बार तो बच्चो को ये कार्टून से बजे सामान इतने पसंद आतो ही की अपने माता पिता से वह इसे खरिदने की जिद्द करने लगते है।

दुकान विक्रेता रामपाल जोगाडीया का कहना है की इन चायना बैगो की किमत 500 रुपये से लेकर 2 हजार तक जाती है। तो वही नायलॉन बैग की किमत 150 से 500 रुपये तक जाती रहै। तो वही कंपास , टिफिन बॉक्स जैसे सामानो की किमत 50 रुपये से शुरु होती है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें