Advertisement

'मेरीटट्रॅक’ करेगी ऑनलाइन असेसमेंट का काम


'मेरीटट्रॅक’ करेगी ऑनलाइन असेसमेंट का काम
SHARES

मुंबई युनिवर्सिटी के ऑनलाइन असेसमेंट के लिए 'मेरीटट्रॅक’ नाम की कंपनी का चुनाव किया गया है। उत्तर पुस्तकों की जांच जल्दी होने के लिए साथ ही परिक्षा के परिणाम भी जल्द आने के लिए युनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. संजय देशमुख ने ऑनलाइन असेसमेंट की घोषणा की थी। जिसके चलते अप्रैल से सभी परिक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ऑनलाइन पद्धति से की जाएगी। ऑनलाइन असेसमेंट के जरिए लगभग 2 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े- छात्रों से खिलवाड़

हालांकि ऑनलाइन असेसमेंट के लिए आवेदन निकाले गए थे, तब इस प्रक्रिया में सिर्फ 2 ही कंपनियों ने इसके लिए आवेदन दिया था। बाद में तीन और कंपनियों ने इसके लिए आवेदन किया। जिसमें से 'मेरीटट्रॅक’ कंपनी को चुना गया।

यह भी पढ़े- एसएनडिटी महिला युनिवर्सिटी में 66वां दिक्षांता समारोह संपन्न

ऑनलाइन असेसमेंट के लिए पहले चरण में 50 स्कैनर लगाए जाएंगे। एक स्कैनर पर 1500 उत्तर पुस्तिकाएं स्कैन की जाएंगी। इस काम के लिए कंपनी की ओर से 50 अधिकारी और 200 कर्मचारी काम करेंगे। इस सभी कार्य के लिए सीसीटीवी और बायोमेट्रीक एक्सेस का इस्तेमाल किया जाएगा।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें