Advertisement

विश्वविद्यालय में गड़बड़ी के लिए मनविसे ने राज्यपाल से किया निवेदन !

वीजेटीआई में संचालक पद पर धीरेन पटेल की नियुक्ति की गई है, जिसका विरोध मनसेविसे ने किया है।

विश्वविद्यालय में गड़बड़ी के लिए मनविसे ने राज्यपाल से किया निवेदन !
SHARES

मनसे ने एक बार फिर से अपना परप्रांतिय राग अलापा है। इस बार महाराष्ट्र नव निर्माण के छात्र विंग मनसे विद्यार्थी सेना ने राज्यपाल से मुलाकात की और इस बात का निवेदन दिया की राज्य के प्रमुख शिक्षण संस्थानों पर किसी परप्रांतिय को ना बैठाकर स्थानिय नागरिकों को ही शैक्षणिक संस्थानों के मुखियां के पद पर बैठाया जाए। इस बारे में मनसेविसे के एक शिष्ठमंडल नें राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हे निवेदन भी दिया।


मनसे की मांग, बीएमसी कमिश्नर का हो नार्को टेस्ट !

वीजेटीआई में संचालक पर विरोध

वीजेटीआई में संचालक पद पर धीरेन पटेल की नियुक्ति की गई है। मनसेविसे का कहना है की शैक्षणिक संस्थानों के मुखिया की नियु्क्ति करना राज्य सरकार के हाथों में होता है। वीजेटीआई में एक ऐसे व्यक्ति को संचालक पद पर नियुक्त किया गया है जो मराठी तक नहीं बोल सकता और  ना ही उसकी पात्रता है। धीरेन पटेल की नियुक्ति को तुरंत रद्द करने के मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की विद्यार्थी विंग ने किया है।


कमला मिल्स आग : निरुपम का सनसनीखेज दावा, पब मालिक और मुख्यमंत्री के बीच नागपुर में हुई थी मीटिंग


इसके साथ ही विद्यार्थी सेना की मांग है की मुंबई विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें