Advertisement

कमला मिल्स आग : निरुपम का सनसनीखेज दावा, पब मालिक और मुख्यमंत्री के बीच नागपुर में हुई थी मीटिंग


कमला मिल्स आग : निरुपम का सनसनीखेज दावा, पब मालिक और मुख्यमंत्री के बीच नागपुर में हुई थी मीटिंग
SHARES

कमला मिल आग हादसे के लिए खुद बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता जिम्मेदार हैं मुख्यमंत्री को मेहता से इस्तीफा लेकर उन्हें निलंबित करना चाहिए, यह मांग की है कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने। निरुपम आजाद मैदान में स्थित अपने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।


पब मालिक और मुख्यमंत्री के बीच हुई मीटिंग 

संजय निरुपम ने कहा कि जिस मोजोस बिस्त्रो पब में आग लगी उसके बचाव के लिए आखिर क्यों प्रयत्न किये जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि मोजोस के कुल छह मालिक हैं जिनमे से पांच नागपुर में हैं, नागपुर से ही एक विधायक ने बीएमसी अधिकारी को धमकी दी। उन्होंने सनसनीखेज दावा किया कि नागपुर में मुख्यमंत्री के घर पर ही मीटिंग हुई थी और यह मीटिंग एक बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री के घर पर पब के मालिक और मुख्यमंत्री के बीच मीटिंग करवाई थी। निरुपम ने कहा कि इस घटना के इतने दिनों के बाद भी अभी तक मात्र एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने सवाल उठाया कि जब होटलों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो रही थी तो कार्रवाई बंद क्यों कर दी गयी।


यह भी पढ़ें: कमला मिल्स आग मामला- मोजोस बिस्ट्रो के मालिक युग पाठक गिरफ्तार !


बीएमसी भ्रष्टाचार की गंगोत्री

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने बीएमसी को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बताते हुए कहा कि मंजूरी मिलने के पहले ही यहां स्मैश (गेमिंग रेसिंग ट्रैक) का निर्माण किया गया, जिसे बाद में कमर्शियल प्रपोजल के आधार पर मंजूरी दे दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में खुद बीएमसी कमिश्नर सहित कुछ इंजीनियर अधिकारी शामिल हैं। बकौल निरुपम आम आदमी के मामूली से काम के लिए बीएमसी महीनो लगा देती है लेकिन अवैध निर्माण को मात्र हफ्ते भर में ही मंजूरी मिल गयी।


यह भी पढ़ें : मुंबई में बीएमसी की धुआंधार तोड़क कार्रवाई


रूफ टॉप के लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण 

रूफ टॉप को लेकर संजय निरुपम ने कहा कि रूफ टॉप को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है, लेकिन उसे शुरू करने से पहले सुरक्षा संबंधी सभी नियमों को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि आखिर किस के कहने पर बीएमसी हुक्का बार और रूफ टॉप पॉलिसी शुरू कर रही है यह सबको बताना चाहिए।


 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें