Advertisement

निरुपम के फिर बिगड़े बोल कहा, 'पीएम मोदी अनपढ़ गंवार'


निरुपम के फिर बिगड़े बोल कहा, 'पीएम मोदी अनपढ़ गंवार'
SHARES

दसवीं की राजशास्त्र की पुस्तक में केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी की सत्ता आने के बाद शिवसेना और बीजेपी ने अपने गुमगान को पुस्तको में भी डालना शुरु कर दिया था। जिसका अच्छा खासा राजनीतिक विरोध भी हुआ था। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने जिला परिषद के सभी स्कूलों को आदेश दिया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म सभी स्कूलों में दिखाई जाए।

आनेवाले 18 सितंबर को आधे घंटे के लिए मोदी के उपर बनी आधे घंटे की फिल्म बच्चों को दिखाई जाए और उसका अभ्यास कराया जाए। इसके लिए सभी जरुरी तैयारियों को भी पूरा करने का आदेश शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को दिया है। हालांकी की अब शिक्षा विभाग के इस आदेश का पूरजोर विरोध भी हो रहा है।

'चलो जीते हैं' फिल्म का प्रदर्शन

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मंगेश हडवले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर एक फिल्म बनाई है , जिसका नाम है 'चलो जीते हैं'। शिक्षा विभाग ने इसी फिल्म को दिखाने का आदेश दिया है। 18 सितंबर को सुबह 10 बजे और दोपहर में 3 बजे इस फिल्म को दिखाया जाएगा।

शिक्षक विधायक कपिल पाटील का कहना है की स्कूलों में कौन सी फिल्म दिखानी है ये सरकार का फैसला है , लेकिन सरकार को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए जो फिल्म छात्रों को दिखाई जा रही है उससे छात्रों को सही ज्ञान मिले।

निरुपम ने किया विरोध

 मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने शिक्षा विभाग के इस आदेश का विरोध करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस फिल्म को दिखाने का मतलब है राजनीति, स्कूलों और बच्चों राजनीति से दूर रखना चाहिए। निरुपम ने आगे कहा कि पीएम मोदी खुद अनपढ़ गंवार हैं, किसी कोई कुछ भी नहीं पता है उन्होंने कहाँ तक पढ़ाई की है. निरुपम ने और क्या कहा आप भी सुनिए,

 

यह भी पढ़े- SRA झोपड़धारकों के लिए 'आसरा' ऐप हुआ लांच, हर जानकारी होगी इसमें

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें