Advertisement

MU परीक्षा रिजल्ट : अभी करो थोड़ा इंतजार


MU परीक्षा रिजल्ट : अभी करो थोड़ा इंतजार
SHARES

रिजल्ट जारी करने के मामले में काफी फजीहत झेल चुकी मुंबई यूनिवर्सिटी 477 में से अब तक 475 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर चुकी है। मात्र अब दो ही परीक्षाओं के रिजल्ट बाकी हैं और वो हैं टी.वाई.बी.कॉम (आइडल) और एम.कॉम के चौथे सत्र का परिणाम।

री-चेकिंग का टेंशन अभी भी बरकरार

ऐसा नहीं है कि परीक्षाओ के रिजल्ट जारी कर देने के बाद यूनिवर्सिटी का बोझ हल्का हो जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद लगभग 50 हजार छात्रों ने रीचेकिंग का आवेदन किया हुआ है, जो कि यूनिवर्सिटी के लिए एक टेंशन वाला काम है। खैर, इस रीचेकिंग का जो बोझ है वह भी यूनिवर्सिटी के द्वारा ही पैदा किया गया है। जल्दबाजी में तो यूनिवर्सिटी ने कई परीक्षाओं क रिजल्ट तो जारी कर दिया लेकिन उनमे आई खामियों के मद्देनजर रीचेकिंग की संख्या में आशातीत बढ़ोत्तरी हुयी है। जबकि पिछले साल रीचेकिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 10 हजार थी।

हाथ से आंसर पेपर चेक करने में समय अधिक लगता था और उसमें गलतियाँ भी अधिक होती थी इसीलिए यह निर्णय लिया गया कि अब सारे पेपरों की चेकिंग कम्प्यूटर के माध्यम से होंगे, लेकिन व्यवस्था सही नहीं होने के कारण कम्प्यूटरीकृत प्रणाली बुरी तरह से चरमरा गयी और रिजल्ट आने में कई महीनों की देरी हो गयी।

आज थी डेडलाइन

रिजल्ट जारी करने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट को 19 सितंबर की डेड लाइन दी गयी थी, बावजूद इसके अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से सारे परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं हुए हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें