Advertisement

JEE Advanced Result: परेल के ऋषी अग्रवाल ने किया टॉप


JEE Advanced Result: परेल के ऋषी अग्रवाल ने किया टॉप
SHARES

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए ली जाने वाली परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2018 का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। इस बार आईआईटी रुड़की जोन के पंचकूला (हरियाणा) निवासी प्रणव गोयल ने (सीआरएल) ऑल इंडिया टॉप किया है, प्रणव ने 360 अंकों में से 337 अंक प्राप्त किए हैं। तो वहीं लड़कियों में मीनल परख ने टॉप किया है। देश भर 6ठी रैंक हासिल करने वाली मीनल को 360 में से 318 अंक मिले हैं।
अगर मुंबई की बात करें तप करें तो परेल के रहने वाले ऋषि अग्रवाल ने राज्य भर में पहला तो देश भर में आठवां स्थान प्राप्त किया है। ऋषि को 360 में से 315 अंक मिला है।

इस मौके पर ऋषि अग्रवाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। मैं शुरुआत से ही तैयारी पर ध्यान दे रहा था। मैं हर सवालों के उत्तर को हल करने के लिए खूब अभ्यास करता साथ ही हर खबर को लेकर भी अप-टू-डेट रहता था। पढ़ाई के साथ मैं कराटे, बैडमिंटन खेलता था और स्विमिंग भी करता था ताकि दिमाग के सतह शरीर भी स्वस्थ रहे। मेरी इच्छा है कि मुझे आईआईटी मुंबई में प्रवेश मिले। मेरे परिवार ने भी मेरा भरपूर सहयोग दिया।
- ऋषी अग्रवाल, आईआईटी टॉपर, महाराष्ट्र 


इन्होने भी किया टॉप 

आपको बता दें कि दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन तो तीसरे स्थान पर दिल्ली के कलश गुप्ता आए हैं, जबकि ओबीसी कैटगरी में विजयवाड़ा की मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर, एससी में कोटा के ही आयुष कदम, एसटी में हैदराबाद के जटोथ शिव तरुण ने टॉप किया है. इसके अलावा दिव्यांग कैटगरी में पटियाला के मनन गोयल प्रथम आये है।
 

फोन पर मिलेंगे नतीजे 
बता दें परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया गया था। इस परीक्षा में 1 लाख 55 हजार 158 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 18 हजार 138 छात्र पास हुए जिसमें 16062 छात्र तो 2076 छात्राएं शामिल हैं। साथ ही इस बार परीक्षार्थियों को नतीजे उनके फोन पर भेजे जाएंगे।


 सुपर-30 फिर साबित हुआ सुपर 
बिहार, पटना के फेमस सुपर 30 संस्थान ने इस बार भी आईआईटी प्रवेश परीक्षा में परचम लहराया है। इस बार आनंद कुमार के संस्थान के 26 छात्रों ने IITJEE में सफलता हासिल की। आपको बता दें कि सुपर 30 पिछले 16 वर्षों से गरीब बच्चों को आईआईटी की तैयारी करा रहा है। अब तक इस संस्थान के 400 से ज्यादा छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें