Advertisement

मुंबई विश्वविद्यालय ने रोका दिव्यांग का परीक्षा परिणाम, करियर खत्म होने की कगार पर !


मुंबई विश्वविद्यालय ने रोका दिव्यांग का परीक्षा परिणाम, करियर खत्म होने की कगार पर !
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय में एक के बाद एक गड़बड़ियां देखने को मिल रही है। पहले ही विश्वविद्यालय ने छात्रों के परीक्षा परिणामों में कई महीनों की देरी की , जिसके बाद भी कई छात्रों को परीक्षा में बैठने के बाद भी उन्हे अनुपस्थित करार दिया गया। हाल के मामले में प्रथमेश कोंडेकर नाम के आयडल एम कॉम में पढ़नेवाले एक छात्र को मुंबई विश्वविद्यालय ने परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करार दिया है।

2 विषयों में किया अनुपस्थित
मुंबई विश्वविद्यालय ने प्रथमेंश को 19 और29 मई की परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया है की जबकी प्रथमेश का कहना है की उसने यह सभी परीक्षाएं दी थी। प्रथमेश विकलांग है , उसने मुंबई विश्वविद्यायल के आयडल कोर्स के जरिए अपनी पढ़ाई की और परीक्षा दिया।

दिव्यांग होने के बाद भी मारने पड़ रहे है विश्वविद्यालय के चक्कर

प्रथमेश को दिव्यांग होने के बाद भी परीक्षा में अपनी उपस्थिती दर्ज होने के सबूत देने के लिए बार बार विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है।प्रथमेश ने युनिवर्सिटी को इन दोनों परीक्षाओं में बैठने के सारे सबूत देने के बाद भी अभी तक युनिवर्सिटी ने उसके परीक्षा परिणाम पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

प्रथमेंश के पिता नें भी जताई नाराजगी

प्रथमेश के पिता प्रफुल्ल कोंडेकर ने भी विश्वविद्यालय के अराजकता के बारे में अपनी नाराजगी व्यक्त की। प्रफुल्ल कोंडेकर का कहना है की प्रशमेश 'जेडीसी' पाठ्यक्रमों को पढ़कर अकाउंट में अपना करियर बनान चाहाता है। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर मे पूरी हो जाती है। अगर विश्वविद्यालय ने समय रहते परीक्षा परिणाम नहीं निकाला तो प्रथमेश का करियर भी खराब हो सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें