Advertisement

स्टुडेंट लॉ कॉसिंल की ओर से परीक्षा का विरोध


स्टुडेंट लॉ कॉसिंल की ओर से परीक्षा का विरोध
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय ने हाल ही में परीक्षा और मूल्यांकन विभाग की ओर से लॉ की आट परीक्षाओं को कॉलेज की ओर से लेनें का निर्णय किया है। हालांकी विश्वविद्यालय के इस फैसले पर कुछ विद्यार्थीयों ने नाराजगी जाहीर की है। स्टुडेंट लॉ कॉसिंल की ओर से मांग की गई है की सेमेस्टर एक से लेकर चार तक की परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से ली जाए।

कुलपति ने की थी घोषणा

मुंबई विश्वविद्यालय के कुलगुरू ने मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षा के परीणामों में होनेवाली गड़बड़ी से बचने के लिए इस बात की घोषणा की थी अगले साल से लॉ विभाग के आठ परीक्षा कॉलेजों की ओर से ही लिये जाएंगे। बीएलएस के पांच से आठ सेमेस्टर और एलएलबी की सेमेस्टर एक से चार परीक्षा 2018-19 से कॉलेज की ओर से ली जाएगी। इसके साथ ही एलएलबी का सेमेस्टर 5 और 6 और बीएलएस की सेमेस्टर 9 और 10वीं की परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से ली जाएगी।

यह भी पढ़े- बॉम्बे हाईकोर्ट काब बड़ा फैसला, मां से गलत व्यवहार करनेपर बेटे को घर में प्रवेश नहींं!

स्टुडेंट लॉ कॉसिंल के अध्यक्ष सचिन पवार ने इस मामले में कुलपति को एक पत्र लिखकर इस पूरे मामले में एक बार फिर से विचार करने को कहा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें