Advertisement

मुंबई विश्वविद्यालय के कल्याण उपकेंद्र में शुरु होगा इंजिनीअरिंग एंड अप्लाइड साइसेंस कोर्स

इस कोर्स के अंतर्गत एम.टेक कम्प्युटर इंजिनीयरिंग, एम.टेक. केमिकल इंजिनीअरिंग टेक्नॉलॉजी, एम.टेक. ट्रान्सपोर्टेशन इंजिनीअरिंग, एम.टेक. आर्टिफिशिअल इंटेलिजन्स, एमएससी इन ओशनोग्राफी के साथ साथ पीएचडी संसोधन केंद्र भी शुरु किया जाएगा।

मुंबई विश्वविद्यालय के कल्याण उपकेंद्र में शुरु होगा इंजिनीअरिंग एंड अप्लाइड साइसेंस कोर्स
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय के कल्याण उपकेंद्र में साल 2019-20 से  स्कूल ऑफ इंजिनीअरिंग एंड  अप्लाइड सायन्सेस नाम का नया कोर्स शुरु होने जा रहा है।  इस कोर्स के अंतर्गत एम.टेक कम्प्युटर इंजिनीयरिंग, एम.टेक. केमिकल इंजिनीअरिंग टेक्नॉलॉजी, एम.टेक. ट्रान्सपोर्टेशन इंजिनीअरिंग, एम.टेक. आर्टिफिशिअल इंटेलिजन्स, एमएससी इन ओशनोग्राफी  के साथ साथ पीएचडी संसोधन केंद्र भी शुरु किया जाएगा।  विश्वविद्यालय की बैठक में इसका फैसला शुक्रवार को लिया गया।  

नई पहचान

कम्प्युटर आर्किटेक्चर, कम्प्युटर हार्डवेअर, सॉफ्टवेअर, अल्गोरिदम और डेटा व्यवस्थापन तकनीक एकत्रीकरण आर्टिफिशिअल इंटेलिजन्स, क्लाऊड कम्प्युटिंग, मशिन लर्निंग, बिग डेटा, इमेज प्रोसेसिंग, एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टीम्स, एम्बडेड सिस्टम डिजाइन जैसे विषयो का ज्ञान छात्रों को हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने इस कोर्स की शुरुआत की है।  राज्य की 720 किलोमीटर की सीमा समुद्र से लगती है, इस क्षेत्र में छात्रों को ज्ञान देने के लिए और लोगों में ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पौदा करने के लिए  एमएससी ओशनोग्राफी कोर्स की शुरुआथ की गई है।  इतना ही नहीं , मुंबई विश्वविद्याल का कल्याण उपकेंद्र स्कूल ऑफ इंजिनीअरिंग एंड अप्लाइड साइसेंस नाम से जाना जाएगा।  

प्रशिक्षित स्टाफ

मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति सुहास पेडणेकर ने आशा व्यक्त की है की  मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए पाठ्यक्रम के माध्यम से भविष्य की औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक स्टाफ को ट्रैनिंग देने में ये कोर्स सफल होगा।

 यह भी पढ़ेराज्य सरकार भरेगी मेडिकल पाठ्यक्रम में मराठा छात्रों की फिस

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें