Advertisement

स्नातक छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज होंगे डिजिटल


स्नातक छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज होंगे डिजिटल
SHARES

सब कुछ ठीक रहा तो अब स्नातक के छात्रों को शैक्षिक दस्तावेज अपने पास रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक विशेष कोड या फिर नंबर के सहारे सभी शैक्षिक दस्तावेज प्राप्त किए जा सकेंगे। दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल एकेडमिक डिजिटल डिपॉजिटरी (NAD) योजना शुरू की है। इसके तहत कक्षा पांच से लेकर स्नातक, परास्नातक और पीएचडी की मार्कशीट, डिग्री सुरक्षित की जानी है। मुंबई यूनिवर्सिटी ने NAD के साथ करार किया है. जिसके तहत सभी शैक्षिक दस्तावेज अब छत्रों को डिजिटल रूप में मिलेंगे।


इस बारे में मुंबई यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. संजय देशमुख ने कहा कि इस बाबत NAD से करार किया गया है। इसका फायदा बच्चों को जरुर होगा। आने वाले समय में भी शिक्षा क्षेत्र में इससे क्रांतिकारी बदलाव होगा, साथ ही ऑनलाइन पद्धति से दस्तावेजों की जांच में भी आसानी होगी।


खत्म होगा कागज का इस्तेमाल

नई व्यवस्था से कागज का इस्तेमाल कम हो जाएगा। लोग कहीं भी रहे ऑनलाइन माध्यम से अपने दस्तावेज कहीं भी किसी के पास भी भेज सकेंगे।


झंझटों से मिलेगा छुटकारा

अब का जमाना डिजिटल का है। छोटे छोटे स्कूल के बच्चों से लेकर हाई एजुकेशन तक के बच्चों को वर्चुअल क्लास, ई-बुक जैसी सुविधाए कई स्कूल मुहैया करा रहे हैं।यही नहीं ऑनलाइन एडमिशन, ऑनलाइन नौकरी, ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन सभी प्रक्रियाओं के लिए पहले छात्रों को अपने सारे डोक्युमेन्ट्स स्कैन करवा कर अपलोड करने पड़ते थे, लेकिन इस सुविधा से इन झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा।


छात्रों के खुलेंगे डिजिटल खाते

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया नेशनल एजुकेशन डिजिटल डिपॉजिटरी यानी (NAD) योजना के अंतर्गत नेशनल सिक्यूरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड डिजिटल प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए मुंबई यूनिवर्सिर्टी ने NDA से करार किया है। सभी छात्रो को इसकी सुविधा मिले इसके लिए सभी छात्रों के लिए एक डिजिटल अकाउंट खोला जायेगा, जिसमें यह डिजिटल दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महामहिम प्रणव मुखर्जी ने NDA का उद्घाटन किया।


आधार कार्ड से रहेगा लिंक

छात्रों को आवंटित होने वाला डिजिटल अकाउंट नंबर में सभी के दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। ये अकाउंट छात्रो के आधार नंबर से लिंक रहेंगे।जिससे भविष्य में छात्र की जाँच पड़ताल के लिए कोई खामी न हो पाए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें