Advertisement

उत्तर पत्रिका गायब मामले में छात्रों को मिलेंगे एवरेज मार्क

लॉ की पढ़ाई करनेवाले तीन छात्रों ने उत्तर पत्रिका गायब होने के बाद इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी।

उत्तर पत्रिका गायब मामले में छात्रों को मिलेंगे एवरेज मार्क
SHARES

उत्तर पत्रिका गायब होने के मामले में छात्रों को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने एक आदेश में कहा है की छात्रों को एवरेज मार्क देकर उनके परिणाम निकाले जाए। लॉ की पढ़ाई करनेवाले तीन छात्रों ने उत्तर पत्रिका गायब होने के बाद इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी।

लॉ कोर्स के अखिरी के साल में पढनेवाले आदित्य शिकरे, भालोथिया योगिता और मोईनुद्दीन चौधरी तीनों फेल हो गए थे। जब तीनों बच्चो ने इस मामले में विश्वविद्यालय से रिचेकिंग के लिए उत्तर पत्रिका की मांग की तो उन्हे बताया गया की उनके उत्तर पत्रिकाएं गायब हो चुकी है।

जिसके बाद तीनों ही छात्रों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया। मंगलवार को न्यायमूर्ती भूषण गवई और न्यायमूर्ती बी. पी. कुलाबावाला के पीठ ने इस मामले की सूनवाई की। जिसके बाद इस बात पर बहस होने लगी की उत्तर पत्रिका गा.ब होने के कारण छात्रों के करियर के सामने ब़ड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया की छात्रों को बाकी विषयों में मिले नंबरो को आधआर पर एवरेज मार्क दिया जाए और उनके पिरणा निकाले जाए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें