Advertisement

देशमुख पर गिरी गाज, MU का अतिरिक्त कार्यभार देवानंद शिंदे को


देशमुख पर गिरी गाज, MU का अतिरिक्त कार्यभार देवानंद शिंदे को
SHARES

आखिरकार मुंबई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय देशमुख पर गाज गिर ही गई। राज्यपाल ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया और उनकी जगह देवानंद शिंदे को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। देवानंद शिंदे कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी हैं। बताया जा रहा है कि राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के द्वारा दिए गए डेडलाइन पर भी यूनिवर्सिटी की तरफ से समय पर रिजल्ट घोषित नहीं हुए जिससे राज्यपाल ने देशमुख को छुट्टी पर भेज दिया। 

यह भी पढ़े : मुंबई यूनिवर्सिटी की सर्वर हुआ डाउन, रिजल्ट घोषित करने की डेड लाइन अधर में लटकी

मुंबई विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्र. कुलपति के रूप में राज्यपाल ने प्रोफ़ेसर धीरेन पटेल को नियुक्त किया है। धीरेन पटेल इस समय 'वीरमाता जीजाबाई टेक्नीकल इन्स्टिट्यूट’ (वीजेटीआई) के संचालक पद पर कार्यरत हैं। वीजेटीआई के कार्यभार को संभालते हुए अब पटेल पर यह भी चुनौती होगी कि वे मुंबई यूनिवर्सिटी के रिजल्ट जो भी समय पर जारी कर सकें।

यह भी पढ़े : रिजल्ट समय पर घोषित हो इसके लिए बन रही योजना - तावड़े

बता दें कि मार्च/अप्रैल में हुए परीक्षा के परिणाम मुंबई यूनिवर्सिटी अभी तक जारी नहीं कर सका है। रिजल्ट जारी करने के लिए राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के द्वारा 31 जुलाई और 5 अगस्त की दो डेड लाइन देने के बाद भी समय पर रिजल्ट नहीं घोषित हो पाया। इस देरी से कई छात्रो का कैरियर दांव पर लगा है। यही नहीं कई राजनीतिक पार्टियों ने भी यूनिवर्सिटी परीसर में आंदोलन किया और देशमुख को बर्खास्त करने की मांग की थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 




Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें