Advertisement

एक तारिख को ही मिलेगी शिक्षकों की पगार


एक तारिख को ही मिलेगी शिक्षकों की पगार
SHARES

शिक्षकों को अब एक तारिख को ही पगार दिया जाएगा। इस बाबत मुंबई बैंक में शिक्षकों, हेडमास्टर और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का एक अकाउंट भी खोला गया है। अगल एक तारिख को शिक्षको की पे स्लिप नहीं भी आती है तब भी उन्हे एक तारिख को ही बैंक की ओर से पगार दे दी जाएगी। जिन शिक्षको ने मुंबई बैंक में अकाउंट नहीं खोले है उनके पगार मिलने में देरी हो सकती है।

मुंबई में निजी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के पगार मुंबई बैंक से दिए जाने का निर्णय 3 जून को ही ले लिया गया है। हालांकी इस फैसले का विरोध शिक्षक संघ ने किया था, बावजूद इसके 569 स्कूलों में से 714 हेडमास्टर्स, 1 966 शिक्षकों ने मुंबई बैंक में खाता खोल दिया है। शेष 204 हेडमास्टर्स और 2111 शिक्षकों उच्च न्यायालय आदेश के बाद कोई फैसला लेंगे, जिसके कारण उनके पगार लेट होने की आशंका है।

इससे पहले मुंबई में ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों का वेतन मुंबई बैक में ही जमा होता था। लेकिन कपिल पाटिल संगठन की पहल के बाद उनकी सैलरी यूनियन बैंक में जमा होने लगी। जिसके बाद बैंक से मिलनेवाले एटीएम कार्ड पर शिक्षक भारती संगठन का नाम और लोगों लगा हुआ था जिसपर काफी लोगों ने आक्रोश जताया था।

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े का कहना है की कुछ शिक्षकों की संस्था सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैल रही है की किस बैंक से शिक्षकों को पगार दि जाएगी। मुंबई बैंक में जिन शिक्षकों के खाते खोले गए है उनकी पगार एक तारिख को हो जाएगी साथ ही अन्य शिक्षकों से भी अपील है की वो जल्द ही मुंबई बैंक में अपना खाता खोल ले ताकी उनकी सैलरी में देरी ना हो।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें