Advertisement

गुरुवार को बस चालको का काला दिन !


गुरुवार को बस चालको का काला दिन !
SHARES

मुंबई के साथ साथ पूरे राज्य में स्कूल बस एसोसिएसन की ओर से आज काला दिन मनाया जा रहा है। गुरुग्राम के रेयान स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद स्कूलबस बस चालको पर कई तरह के नई नियम लागू कर दिये गए है, जिसके कारण बस चालको को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। अपना विरोध दर्ज करने के लिए स्कूल बस एसोसिएसन की ओर से आज काला दिवस मनाया जा रहा है। आज स्कूल बस चालक काले कपड़े पहनकर , हाथ में काली पट्टी बांधकर या फिर बसों के उपर काले झंडे लगाकर चल रहे है।

स्कूल बस चालकों पर लगे नए नियम
स्कूल के परिसर में पाबंदी
स्कूल के स्वछतागृह के इस्तेमाल पर पाबंदी
स्कूलों में पीने के पानी पर पाबंदी
स्कूल परिसर में पार्किंग नहीं

स्कूल बस एसोसिएसन के अध्यक्ष अनिल गर्ग का कहना है की इन नए नियमों के कारण चालकों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। आज का ये काला दिन सरकार को जगाने के लिए किया जा रहा है।

क्या है स्कूल बस चालकों की मांग
स्कूल बस चालको के लिए अलग से स्वछतागृह हो
स्कूल और परिजनों को स्कूल बस चालको से अच्छा व्यवहार करना चाहिए
स्कूल परिसर में बस पार्किंग के लिए अलग से जगह


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें