Advertisement

ओखी चक्रवात का असर : मुंबई सहित आसपास के इलाकों में 5 दिसंबर मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद


ओखी चक्रवात का असर : मुंबई सहित आसपास के इलाकों में 5 दिसंबर मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद
SHARES

ओखी तूफानी चक्रवात के असर को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबईकरों को सतर्क रहने का सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगे दो दिनों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग को देखते हुए शिक्षा विभाग ने मंगलवार यानी 5 दिसंबर को मुंबई, ठाणे, पालघर सहित अन्य जिलों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मुंबई में मंगलवार और बुधवार इन दो दिनों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश भी हो सकती है, किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए एहतियातन तौर पर सभी स्कूलों को बंद रखा जायेगा। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट कर स्कूलों को कल बंद करने के आदेश के बारे में बताया। 

Precautionary holiday declared for schools in Mumbai Metropolitan Region, Sindhudurga, Ratnagiri, Thane, Raigad and Palghar Districts for the safety of the students due to the serious weather predictions on#CycloneOckhi #MumbaiRains

— Vinod Tawde (@TawdeVinod) December 4, 2017 ">

हो सकती है जोरदार बारिश

ओखी चक्रवात ने केरल, तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में काफी उत्पात मचाया। अब यह धीरे धीरे मुंबई और गुजरात के करीब पहुंच गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मुंबई में होने वाली जोरदार बारिश से यातायात प्रभावित हो सकता है। इस बारिश को देखते हुए गुजरात में भी अलर्ट रहने की घोषणा की गयी है। हालांकि मौसम विभाग ने मुंबई में केवल बारिश होने की घोषणा की है कोई संभावित खतरे से इनकार किया है।

समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

सोमवार को मुंबई में हुई बारिश ओखी का ही परिणाम बताया जा रहा था। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जो हवा चल रही थी उसकी रफ़्तार 10 किमी प्रति घंटे थी जबकि मंगलवार और बुधवार को हवा की रफ्तार 60 से 70 प्रति घंटे के होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी है। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें