Advertisement

उत्तर पत्रिका में नाम लिखने के विरोध में उतरी युवासेना

मुंबई विश्वविद्यालय ने अब उत्तरपत्रिकाओं पर छात्रों के नाम के लिए भी कॉलम देने का फैसला किया है।

उत्तर पत्रिका में नाम लिखने के विरोध में उतरी युवासेना
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय ने अब उत्तपत्रिकाओं पर भी छात्रों के नाम लिखने के लिए एक कॉलम देने का फैसला किया है जिसमें परिक्षा देनेवाले छात्रों के नाम लिखे जाएंगे, हालांकी की विश्वविद्यालय के इस फैसले पर शिवसेना की युवा विंग युवासेना ने अब अपना विरोध दर्ज किया है। युवा सेना का कहना है की विश्वविद्यालय के इस फैसले से छात्रों की गोपनियता पर असर पड़ेगा।

युवा सेना के पदाधिकारियों ने परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. अर्जुन घाटुले से मुलाकात कर इसका विरोध किया और उत्तरपत्रिकाओं से छात्रों के नाम के कॉलम को हटाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होने यह भी संकेत दिये की अगर विश्वविद्यालय अपना फैसला वापस नहीं लेता है तो युवासेना इसे लेकर और भी तीव्र आंदोलन कर सकती है।


क्या कहना है युवासेना का
शिष्टमंडल विश्वविद्याल व्यवस्थापन परिषद के सदस्य प्रदीप सावंत, सिनेट सदस्य शीतल शेठ-देवरुखकर, मिलिंद साटम और कार्यकारिणी सदस्य साईनाथ दुर्गे इस मौके पर उपस्थित थे। दरअसल विश्वविद्यालय ने उत्तरपत्रिकाओं को जांचने के लिए ऑनलाइन मुल्यांकन सिस्टम का इस्तेमाल शुरु किया है। उत्तरपत्रिकाओं नपर नाम आने के बाद छात्रों की गोपनियता पर इसका असर पड़ सकता है। उत्तरपत्रिका किस छात्र की है इसे भी कॉलेज या फिर जांच केंद्र पता कर सकते है और उनका दुरुपयोग हो सकता है ।

यह भी पढ़े- एस्मा के विरोध में उतरी मार्ड

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें