Advertisement

यूनिवर्सल स्कूल पर शिवसैनिकों का मोर्चा


यूनिवर्सल स्कूल पर शिवसैनिकों का मोर्चा
SHARES

दहिसर पूर्व अशोकवन यूनिवर्शल स्कूल के मैनेजमेंट ७० छात्रों को स्कूल से निकालने की नोटिस दी है। इसके विरोध में आज शिवसैनिकों ने स्कूल पर मोर्चा निकालकर ज्ञापन दिया। जहाँ मैनेजमेंट ने इस पर पुनर्विचार की बात कही वही शिवसैनिकों ने बच्चों को वापस न लेने पर देख लेने की धमकी दी है।

दहिसर पूर्व अशोकवन के यूनिवर्शल स्कूल के १४० छात्र के अभिभावक पिछले ४ माह से फ़ीस बढ़ोत्तरी को लेकर मैनेजमेंट से लड़ाई लड़ रहे है। इसी बीच मैनेजमेंट ने बच्चों को स्कूल से निकालने की नोटिस दे दी। इसके विरोध में आज शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन में शिवसैनिकों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा निकाला।


शिवसैनिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल मैनेजमेंट से मुलाकात की जहाँ उन्होंने बच्चों को पुनः वापस लेने की बात कही वही मैनेजमेंट ने कहा की इस पर फिर से विचार किया जायेगा। वहीँ शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा की बच्चों को अगर फिर से स्कूल में वापस नहीं लिया जाता तो शिवसेना अपनी स्टाइल में जबाब देगी। एक भी बच्चे को स्कूल से निकालने नहीं दिया जायेगा। तो वही राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने यूनिवर्शल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें