Advertisement

कड़ी मेहनत का नाम है श्रेयस कौशिक।


कड़ी मेहनत का नाम है श्रेयस कौशिक।
SHARES

मंगलवार को महाराष्ट्र में एचएससी के रिजल्ट्स घोषित किए गये। एचएससी की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 36 हजार 354 है। बोर्ड ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

मुबई के श्रेयस कौशीक, ठाकूर विद्या मंदीर हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज में विज्ञान विभाग में 12वीं की परिक्षा में 96.30 फिसदी अंक लाकर नाही सिर्फ अपने परिवार का नाम रौशन किया है बल्की कॉलेज का भी सिर उंचा कर दिया। श्रेयस कौशिक 96.30 फिसदी अंको के साथ मुंबई में प्रथम स्थान पर है। परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए श्रेयस ने कई महीनों पहले ही अपनी तैयारी शुरु कर दी थी। दिन के 8 से 10 घंटे वह पढ़ाई के लिए देता था।

श्रेयस कौशिक 12वीं में अच्छे अंक लाने के बाद इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (आयआयटी) से इंजीनियरिंग करना चाहते है। जिसके लिए उन्होने प्रवेश परीक्षा की तैयारियां भी शुरु कर दी है। श्रेयस की इस सफलता से कॉलेज के छात्रों के साथ साथ प्रिंसिपल और शिक्षको में भी खुशी का माहौल है। श्रेयस ने अपने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने  माता पिता को दिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें