Advertisement

10th re-exam: मुंबई विभाग के मात्र 14 फीसदी ही छात्र हुए पास


10th re-exam:  मुंबई विभाग के मात्र 14 फीसदी ही छात्र हुए पास
SHARES

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की गयी कक्षा दसवीं के पुनर्परीक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट में मुंबई विभाग का सबसे कम अंक आया है। यही नहीं बारहवीं के अनुसार ही कक्षा दसवीं के परिणामों का प्रतिशत भी कम आया है केवल 23.66 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस रिजल्ट को http://mahresult.nic.in/ वेबसाइट पर देख सकते हैं।

 
मात्र 23 फीसदी छात्र हुए पास 

इसी साल 17 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक चलने वाली इस पुनर्परीक्षा में मुंबई, पुणे, नागपूर, औरंगाबाद, कोल्हापूर, अमरावती, नासिक, लातूर  औइर कोंकण विभाग के लगभग 1लाख 22हजार 017 छात्रों ने परीक्षा के लिए अपना नामांकन कराया था जिसमें से 1लाख 21 हजार 059 छात्रों ने परीक्षा दी थी। लेकिन इतने में से मात्र 28645 छात्र ही पास हुए हैं यानी छात्रों के पास का औसत मात्र 23.66 फीसदी ही है। अब पास हुए छात्र ही 11वीं में नियमित प्रवेश के लिए योग्य होंगे।

मुंबई के छात्रों ने कटाई नाक 

इस परीक्षा में मुंबई मंडल के कुल 33397 छात्रों ने परीक्षा दिया था जिसमें से मात्र 4747 छात्र ही पास हुए थे। पास होने का औसत सबसे कम मुंबई का मात्र 14.21 फीसदी रहा तो औरंगाबाद विभाग का सबसे अधिक पास होने का औसत 32.83 रहा।

इस रीएग्जाम में कुल 60554 छात्र एक या फिर दो विषयों में फेल हुए हैं, ऐसे छात्र एटीकेटी के द्वारा 11वीं में प्रवेश पा सकते हैं। पास हुए छात्र सितंबर महीने से आगे की कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और जो छात्र फेल हुए हैं वे अगले साल मार्च महीने में फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें