Advertisement

स्कूलों पर सख्त हुए शिक्षा मंत्री


स्कूलों पर सख्त हुए शिक्षा मंत्री
SHARES

पिछलें कई दिनों से स्कूल की बढ़ती फिस के मुद्दे को लेकर कई परिजन इसका विरोध कर रहे है। CBSE, ICSE के कई स्कूलों की फिस में बढ़ोत्तरी की शिकायतें भी सामने आई थी। राज्य के शिक्षा मंत्री विनोट तावडे ने 24 अप्रैल को हुई बीजेपी बैठक में ये स्पष्ट किया की सरकार के मना करने के बाद भी कई स्कूलो ने अपनी फिस में बढ़ोत्तरी की है।

2 साल में स्कूल 15 फिसदी की फिस बढ़ोत्तरी करते है। अभी 10 फिसदी फिस की बढोत्तरी की तो अगले साल स्कूल की फिस मे बढ़ोत्तरी नहीं कर सकते। अगर स्कूलों ने नियम के खिलाफ जाकर फिस में बढ़ोत्तरी की तो सरकार ऐसे स्कूलों पर नियमामुसार कार्रवाई करेगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें