Advertisement

विद्यार्थियों ने 'सेव मुंबई यूनिवर्सिटी' का लागाया नारा!


विद्यार्थियों ने 'सेव मुंबई यूनिवर्सिटी' का लागाया नारा!
SHARES

रुके हुए रिजल्ट की समस्या पर संयम का बांध टूट चुका है, ऐसे विद्यार्थियों ने मंगलवार को मुंबई यूनिवर्सिटी में आंदोलन करते हुए 'सेव मुंबई यूनिवर्सिटी' का नारा दिया। यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलगुरू भालचंद्र मुणगेकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को समर्थन देने के लिए उपस्थित थे। आंदोलनकर्ता विद्यार्थियों ने प्रभारी कुलगुरू देवानंद शिंदे से मिलने की मांग की पर उन्हें निराशा हाथ लगी।

पुनर्मुल्यांकन के लटके हुए रिजल्ट को जल्द से जल्द बाहर लाया जाए इसके लिए पहले भी विद्यार्थियों ने आंदोलने किए हैं। पर आश्वासन मिलने के बाद विद्यार्थियों को कभी वापस आंदोलन नहीं करने पड़े थे। जिसके चलते विद्यार्थियों की लॉ काऊन्सिल, राष्ट्रवादी विद्यार्थी संघटना, कांग्रेस विद्यार्थी संघटना, प्रहार विद्यार्थी संघटना के साथ मिलकर विद्यार्थियों ने आंदोलन किया।

  • विद्यार्थियों की मांगे कायम
    मेरिट ट्रैक कंपनी पर कार्रवाई हो
    परीक्षा फीस में हुई बढ़ोत्तरी आगे ली जाए
  • आगे की परीक्षाओं के रिजल्ट ऑनलाईन नहीं
  • परीक्षा में हुई गड़बड़ की जांच हो

कुलगुरू से नहीं हुई मुलाकात

पर्सनल रीजन की वजह से कुलगुरू छुट्टी पर थे, उप कुलगुरु धीरेन पटेल, परीक्षा नियंत्रक अर्जुन घाटुले और रजिस्ट्रार दीपक कांबले ने विद्यार्थियों से मुलाकात की। पर उनके द्वारा मिले आश्वासन से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। बुधवार को यूनिवर्सिटी के फोर्ट कॅम्पस में कुलगुरूं से मुलाकात करने का निर्णय विद्यार्थी संघटना ने लिया। इससे पहले अनेकोंबार कुलगुरू ने विद्यार्थियों से मुलाकात को टाला है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें