Advertisement

जागरूकता अभियान के तहत छात्रों ने किया ट्रैफिक कंट्रोल


जागरूकता अभियान के तहत छात्रों ने किया ट्रैफिक कंट्रोल
SHARES

गोरेगांव - गोरेगांव पश्चिम के एमटीएनएल पर कॉलेज के छात्रों को ट्रैफिक कंट्रोल करते देख एक बार तो सब चौंक गए। दरअसल गोरेगांव के प्रहलाद डालमिया कॉलेज के 45 छात्रो ने दो दिन के जागरूकता अभियान के अंतर्गत दहिसर से लेकर अँधेरी तक ट्रैफिक कंट्रोल करने में ट्रैफिक पुलिस की मदद की। इन छात्रों ने अंधेरी, जोगेश्वरी, दिंडोशी, गोरेगांव जैसे कई सिग्नल पर जाकर ट्रैफिक पुलिस को वायु प्रदूषण मास्क दिया साथ ही उन्हें 45 मिनट के लिए आराम दिया और खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे। ये बच्चे आने जाने वाले लोगों को सिग्नल न तोड़ने, ट्रैफिक नियम पालन करने, अधिक हॉर्न न बजाने, गलत टर्न न लेने से संबंधित नियम की जानकारी भी दे रहे थे। इस बारे में छात्रा यामिनी डगे ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम ट्रैफिक पुलिस की मदद कर रहे हैं साथ ही ट्रैफिक पुलिस जिस तरफ से काम करते हैं और यातायात नियम के द्वारा इंसानों की रक्षा करते हैं उसे लेकर हम एक फिल्म बना रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस विनोद शिंदे ने छात्रो के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को आगे आकर यह काम करना चाहिए इससे हमें भी मदद मिलेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें