चेंबूर- नवरात्रोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को चेंबूर के रयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए डांडिया का आयोजन किया गया। स्कूल की मुख्याध्यापिका फिलोनमा डिसोजा ने बताया कि बच्चों को हमारी संस्कृति और उत्सवों की जानकारी हो इसलिए ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के साथ स्कूल के टीचर्स ने भी दांडिया का आनंदा लिया।