Advertisement

12वीं का पेपर लीक मामले में तीन परीक्षार्थी हिरासत में


12वीं का पेपर लीक मामले में तीन परीक्षार्थी हिरासत में
SHARES

कांदिवली - कांदीवली पश्चिम एम जी रोड पर स्थित डॉ.टी आर नरवणे कॉलेज और बाल भारती स्कूल में 12वीं का परीक्षा देने आये तीन स्टूडेंट को पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र बोर्ड के जाँच अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़कर कांदीवली पुलिस के हवाले कर दिया। 


मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 11बजे 12वीं का परीक्षा दे रहे दो स्टूडेंट को उसके मोबाइल में परीक्षा शुरू होने से पहले ही गणित का पेपर आ गया था। जिसका खुलासा महाराष्ट्र बोर्ड के जाँच अधिकारियों ने स्टूडेंट के मोबाइल फ़ोन की जांच के बाद की। तीसरे स्टूडेंट को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह परीक्षा देने परीक्षा सेंटर में कांदीवली पश्चिम के एस वी रोड पर स्थित पर बालभारती कॉलेज में तीन मिनट देरी से आया, जिसके बाद जाँच अधिकारियों ने उसके मोबाइल फ़ोन की जाँच की तो उसके मोबाइल में भी पेपर की कॉपी मिली।


पकड़े गए परीक्षार्थी के पिता छोटेलाल मधुकर ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे मोबाइल पर किसी और ने पेपर की कॉपी भेजा है, बोर्ड के अधिकारियों को उनपर कार्यवाही करनी चाहिए जिन्होंने यह पेपर भेजा है। जबकि दुसरे पकड़े गए स्टूडेंट की माँ ने बताया कि जो पेपर उसके मोबाइल में मिला हैं वह अभी के परीक्षा पेपर से अलग हैं। पकड़े गये छात्रो के समर्थन में कॉलेज के अन्य विद्यार्थी भी आ गये हैं उन्होंने भी छात्रों को निर्दोष बताया।
कांदीवली पुलिस ने बताया कि पेपर लीक मामले में तीन स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा गया हैं। इस पुरे मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें