Advertisement

कॉलेज कैंटिन में पिज्जा-बर्गर नहीं


कॉलेज कैंटिन में पिज्जा-बर्गर नहीं
SHARES

मुंबई-  छात्रों के सेहत को नुकसान देनेवाले जंकफूड पर अब सुनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यांनी यूजीसी ने सख्त कदम उठाया है। यूजीसी ने कॉलेजो को आदेश दिया है की वो अपनी कैटींन से जंकफूड बंद कर दे। जिसके बाद अब कॉलेजो मे जंकफूड मिलना बंद हा जाएगा।यूजीसी के सचिव प्रा. डॉ. जसपाल संधू का कहना है कि जंकफूड से बच्चो की सेहत को नुकसान होता है। जिसे देखते हुए कॉलेजों को ये आदेश दिए गए है। साथ ही यूजीसी का कहना है की छात्रों को बॉडी मास इंडेक्स के बारे में बताया जाए। शिक्षकों को भी स्वास्थ पर ध्यान देने के लिए कुछ टिप्स दिए जाए।

 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें