Advertisement

विद्यार्थियों का करियर मार्गदर्शन


विद्यार्थियों का करियर मार्गदर्शन
SHARES

विलेपार्ले - बारहवीं पास होने के बाद क्या?, किस फिल्ड में जाएं?, मेरे लिए क्या उचित रहेगा?, क्या मैं यह कर पाऊंगा? जैसे प्रश्न को लेकर अक्सर छात्रों में कन्फ्यूजन रहता है साथ में इस बात को लेकर छात्रों के अभिभावक भी चिंतित रहते हैं। इसी बात को लेकर विलेपार्ले ईस्ट में सोमवार को एमएल डहाणुकर विद्यालय की तरफ से केशव घैसास सभागृह में 12 वीं के बाद क्या ? विषय पर चर्चा सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्राइड एकेडमी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का समय 10 से 12:30 तक था। इस चर्चा में 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्राइड एकेडमी के प्राध्यापक विरल सकिया ने छात्रों के प्रश्नों का जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया। सकिया ने विविध क्षेत्रों की जानकारी और उसकी प्रवेश प्रक्रिया की भी जानकारी छात्रों को दी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें