Advertisement

रुस्तमजी स्कूल के फिस बढ़ोत्तरी को लेकर युवासेना का विरोध प्रदर्शन


रुस्तमजी स्कूल के फिस बढ़ोत्तरी को लेकर युवासेना का विरोध प्रदर्शन
SHARES

दहीसर के रुस्तमजी टुपर्स स्कूल में बिना अनुदानित स्कूल सेक्शन में कुछ दिनों पहले मनमाने तरिके से फिस बढ़ाने के मामला सामने आया था, जिसका पैरेंट्स ने काफी विरोध किया था। अब ये मुद्दा धीरे धीरे तुल पकड़ता जा रहा है। पैरेंट्स के बाद शिवसेना के युवाविंग युवासेना ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कितने प्रतिशत फिस में हुई बढ़ोत्तरी
रुस्तमजी स्कूल ने पहली कक्षा में पैरेट्स की रजामंदी के साथ 10 प्रतिशत फिस में बढ़ोत्तरी की थी। कुछ ही दिनों में इस फिस बढ़ोत्तरी को लागू होना था , लेकिन स्कूल ने इस फिस बढ़ोत्तरी को बालवाड़ी के साथ साथ दूसरी और पांचवी में भी लागू कर दिया। रुस्तमजी स्कूल में 2016-17 के पहले वर्ष की फीस 32 हजार 760 रुपये थी जो साल 2017-18 में बढ़ाकर 36 हजार 50 रुपये कर दी गई। इसके बाद, मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में फिस बढ़ाकर 50,400 रुपये कर दिया गया। स्कूल में लगभगल40 प्रतिशत की फिस में बढ़ोत्तरी की, जिससे परिजन काफी नाराज है।

परिजनों की शिकायत के बाद और कार्यकारणी सदस्य और महापालिका के शिक्षण समिती सदस्य साईनाथ दुर्गे के पत्रव्यवहार के बाद महापालिका शिक्षा विभाग के शाला अधिक्षक व विभाग निरीक्षक ने इस स्कूल का दौरा किया था। हालांकी इस दौरे के बाद भी बीएमसी के शिक्षा अधिकारियों ने किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की , जिसके बाद परिजनों ने युवासेना से मदद मांगी। युवासेना के कार्यकर्ताओ ने स्कूल परिसर में आंदोलन किया। युवासेना की ओर से स्कूल को आठ दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।


यह भी पढ़े- हड़ताल के समय दवाईयां खरीदने के लिए FDA ने जारी किये टोलफ्री नंबर

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें