Advertisement

‘ब्रीद 2’ वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन की हुई एंट्री

‘ब्रीद’ दरअसल एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। सीरीज के पहले सीजन में माधवन ने एक ऐसे पिता का रोल किया था जो अपने बेटे के फेफड़ों की बीमारी से परेशान है। बेटे को फेफड़ों का प्रत्यारोपण होना है और अंगदान की सूची में उसका नंबर काफी नीचे है।

‘ब्रीद 2’ वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन की हुई एंट्री
SHARES

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और अमित साध स्टारर ‘ब्रीद’ वेब सीरीज ने इंडियन ऑडियंस के बीच खास जगह बनाई है। अब इस सीरीज के अगले सीजन ‘ब्रीद 2’ में अभिषेक बच्चन एंट्री ले रहे हैं। अभिषेक को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘मनमर्जियां’ में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं दिखा सकी है।

‘ब्रीद 2’ में अमित साध एक बार फिर पुलिस अफसर कबीर सावंत का रोल करते दिखाई देंगे और फिल्म की बाकी टेक्निकल टीम भी वही रहेगी। डायरेक्टर मयंक शर्मा की वेब सीरीज ‘ब्रीद’ ने हाल ही में हुए आईटीए अवार्ड्स में काफी वाहवाही बटोरी और कई पुरस्कार भी जीते। सीरीज के दूसरे सीजन को भी भवानी अय्यर, विक्रम तुली और अरशद सैयद ही लिखेंगे। लेखकों की इस तिकड़ी ने ‘ब्रीद’ के पहले सीजन में कमाल के एपीसोड्स लिखे थे।

‘ब्रीद’ दरअसल एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। सीरीज के पहले सीजन में माधवन ने एक ऐसे पिता का रोल किया था जो अपने बेटे के फेफड़ों की बीमारी से परेशान है। बेटे को फेफड़ों का प्रत्यारोपण होना है और अंगदान की सूची में उसका नंबर काफी नीचे है। यह पता चलने के बाद वह सुनियोजित तरीके से अंगदान सूची में अपने बेटे से ऊपर मौजूद अंग प्राप्तकर्ताओं का एक एक कर मर्डर करने लगता है। अपनी शादी में आ रही दिक्कतों के चलते शराबी बन बैठे पुलिस अफसर कबीर सावंत इस मामले की पड़ताल करता है और आखिर में अपराधी को पकड़ ही लेता है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें