किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर रणवीर सिंह का हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल 2’ के साथ भी खास कनेक्शन है। उन्होंने इस फिल्म के अहम किरदार रायन रेनॉल्ड्स के लिए आवाज दी है।
इसके बारे में फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, ‘डेडपूल की तरह, रणवीर अपनी स्मार्टनेस, चतुराई और अपनी कॉमेडी के खास अंदाज से जाने जाते हैं। वे एक बहुत ही हिम्मती और ऊर्जावान एक्टर हैं और हमें उन्हें अपनी सुपरहीरो फिल्म में लेने पर बहुत खुशी हैं।
‘डेडपूल 2’ का ये ट्रेलर बेहद रोमांचक और जबरदस्त एक्शन सीन और स्टंट से भरपूर है। फिल्म में रणवीर सिंह के डायलॉग्स कमाल के हैं, हालांकि यह खास वर्ग और युवाओं को ही ज्यादा पसंद आएंगे। यह फिल्म 18 मई को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले इस फिल्म से जुड़ने और अपनी आवाज की डबिंग के बारे में रणवीर सिंह ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। ‘डेडपूल 2’ में जोश ब्रोलिन, मोरिना बैक्रीन, करन सोनी, जैजी बीट्ज, ब्रिआना हिल्डब्रैंड, स्टीफन कैपीसिस और लेसिल उग्गामस जैसे स्टार्स दिखाई देंगे।Astonishing how effectively I’ve managed to out-crass my Canadian counterpart @VancityReynolds. Never realised how fulfilling & rewarding foul Hindi language can be! #Deadpool2Hindi @FoxStarIndia https://t.co/BqZoxvEEls
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 7, 2018
रणवीर सिंह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार प्ले किया था। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने जमकर पसंद किया। हाल में उन्होंने स्विटजरलैंड से अपने वैकेशन की बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं। वहां पर उनके नाम की ट्रेन भी शुरु की गई है।