Advertisement

एक और अभिनेत्री ने 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

अभी मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक और एक्ट्रेस ने आलोक नाथ के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है। इस ऐक्ट्रेस का नाम संध्या मृदुला है जो 'पेज थ्री', 'साथिया', 'हनीमून ट्रावेल्स' फिल्मों के साथ साथ 'स्वाभिमान', 'आशीर्वाद' और 'कोशिश' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।

एक और अभिनेत्री ने 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
SHARES

#MeToo कैंपेन के बॉलीवुड में जिस तरह से बड़े बड़े लोगों का नाम सामने आ रहा है उससे हर कोई हैरान है। नाना पाटेकर, विकास बहल व विवेक अग्निहोत्री सहित अन्य नामों के बाद अब आलोक नाथ। आलोक नाथ को फिल्म इंडस्ट्री में 'संस्कारी बाबू' के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड के बड़े एक्टर 'संस्कारी बाबूजी' आलोक नाथ पर मंगलवार को राइटर-प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया था। अभी मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक और एक्ट्रेस ने आलोक नाथ के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है। इस ऐक्ट्रेस का नाम संध्या मृदुला है जो 'पेज थ्री', 'साथिया', 'हनीमून ट्रावेल्स' फिल्मों के साथ साथ 'स्वाभिमान', 'आशीर्वाद' और 'कोशिश' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।

पढ़ें: आलोक नाथ की 'बहू' अशिता धवन ने विनता के आरोप पर खड़े किए सवाल

क्या लिखा है ट्वीट में 

ट्वीट करते हुए संध्या मृदुल ने लिखा है कि एक्टिंग के शुरुआती समय जी टीवी के एक टेलीफिल्म के लिए कोडैकनाल गए हुए थे। उस शो में अलोक नाथ मेरे पिता तो रीमा लागू मेरी मां बनी हुई थीं। आलोक नाथ मुझे भगवान की बच्ची कह कर बुलाते थे। मैं बहुत खुश थी कि मेरा शुरूआती सफर इतने शानदार लोगों के साथ शुरू हुआ है। 

एक रात आलोक नाथ शराब की नशे में मेरे कमरे में घुस आए और मेरे साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। आलोक नाथ ने उस दिन नशे की हालत में कहा था कि 'मैं तुम्हे चाहता हूं और तुम मेरी हो'। इस घटना के वक्त हेयर ड्रेसर और रीमा लागू ने मेरा सपोर्ट किया। हालांकि बाद में आलोक नाथ ने अपने इस अभद्र व्यवहार के लिए मुझसे माफी भी मांगी और यह कहा कि मैंने अपना जीवन और परिवार ज्यादा पीने की वजह से बर्बाद कर लिया। इसके बाद संध्या अपने ट्विटर पर लिखती हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद जब वह वापस लौंटी तो आलोक नाथ ने उल्टा मुझे एरोगेंट बताया। 

संध्या ने विंटा के समर्थन में लिखा कि आलोक नाथ ने जो विंटा के साथ जो कुछ किया उसके लिए वह बिल्कुल माफी के काबिल नहीं है। संध्या ने आखिर में यह तक भी लिखा कि 'अब आपका खेल खत्म हो चुका है।' विंटा मैं आपके साथ हूँ, आपके दुःख के आगे मेरा दुःख कुछ भी नहीं है। आप भी पढ़िए यह ट्वीट-


कई नाम आ चुके हैं सामने 
गौरतलब है कि #MeToo कैंपेन में सबसे पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया, इसके बाद तो बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी। हाल में कई अन्य महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए कथित शोषण के बारे में लिखते हुए कैलाश खेर, रजत कपूर, लेखक चेतन भगत, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, तन्मय भट्ट, फिल्म निर्देशक विकास बहल व विवेक अग्निहोत्री, डीएनए के पूर्व संपादक गौतम अधिकारी के अलावा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में बतौर संपादक काम कर चुके केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर जैसी चर्चित हस्तियों पर शोषण का आरोप लगाया गया हैं।

पढ़ें: रेप हुआ होगा पर किसी और ने किया होगा: आलोक नाथ

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें