Advertisement

'Metoo में अमिताभ बच्चन और मुझे बदनाम मत करो'


'Metoo में अमिताभ बच्चन और मुझे बदनाम मत करो'
SHARES

#MeToo कैंपेन में जहां जहां बड़े बड़े नामों के खुलासे हो रहे हैं तो वहीं इसी मामले में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से जुड़ा अभिनेत्री सयाली भगत का एक पुराना केस वायरल हो रहा है। इस मामले में साल 2011 में सयाली ने अमिताभ बच्चन पर एक इवेंट में उनके गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया था। हालांकि सयाली भगत ने इस मामले को झूठा करार दिया है।


क्या कहा सयाली ने?

दरअसल एक टि्वटर यूजर ने कहीं से इस मामले को ट्वीट कर दिया, इसके बाद तो इसे कई लोगों ने रीट्वीट किया और देखते ही देखते यह वायरल होने लगा। मामला बढ़ने के बाद सयाली ने सफाई देते हुए कहा कि, मैं सेक्सुअल हैरेसमेंट की पीड़ित नहीं हूं, मैं साइबर क्राइम की शिकार हुई हूं। जिस प्रेस नोट को मेरा बयान बताकर वायरल किया जा रहा वह झूठा है। इस तरह का झूठा प्रेस नोट पहले भी वायरल किया गया था। प्लीज इस खबर को मत चलाइए। 2011 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला दिया था जो साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ था। कृपया करके अमिताभ बच्चन और मुझे बदनाम मत करो।
 

क्या था मामला?
आपको बता दें कि सयाली भगत ने 2011 में एक बयान में कहा था कि टीनू वर्मा की फिल्म 'द वीकेंड' की लॉन्चिंग के समय अमिताभ चीफ गेस्ट बन कर आए थे, और जब वे अमिताभ से आशीर्वाद लेने झुकीं तो अभिताभ ने उन्हें गलत तरीके से छुआ।

बाद में इस मामले में अमिताभ ने खुद पुलिस का सहारा लिया। पुलिस की जांच केमें मामला साइबर क्राइम का निकला। इसके बाद सयाली भगत ने अमिताभ से माफ़ी मांगी ली और कहा कि वे बहुत शर्मिंदा हैं। इसके बाद सयाली ने अपने पूर्व पब्लिसिस्ट के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि सयाली द ट्रेन, जेल जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं और वे मिस इंडिया भी रह चुकीं हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें