बॉलीवुड में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता, कभी सलमान और शाहरुख की दुश्मनी के इतने किस्से थे की कोई बोल भी सकता था की दोनों में फिर से दोस्ती हो जाएगी। हालांकी अब दोनों फइर से दोस्त बन गए है। तो वही अब एक बार फिर से खबरें आ रही है की कभी अच्छे दोस्त हुआ करनेवाले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर नजर आएगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान दो अलग अलग फिल्मों में काम कर रहे है, लेकिन ये दोनों फिल्मे ईंद 2018 में एक साथ रिलीज हो सकती है। सलमान ने अपनी अगली फिल्म, रेस 3 के लिए ईद 2018 का प्री-बुक किया है तो वही इरफान खान और राजकुमार राव और ऐश्वर्या की आनेवाली फिल्म फनेय खान भी ईद 2018 में रिलीज की जाएगी।
मिड डे को दिए गए एक आधिकारिक बयान के माध्यम से फिल्म के निर्माता की ने पुष्टी की है की "हमने 2018 (15 जून) ईद पर फन्ने खान की रिलीज की तारीख को लॉक कर दिया है, हमने ईद पर इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया क्योंकि अनिल कपूर की फिल्म में प्रमुख किरदार फनेय खान एक मुस्लिम चरित्र है और ईद से बेहतर दिन इस फिल्म के रिलीज के लिए नहीं हो सकता"।