Advertisement

आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' पर पाकिस्तान ने लगाया प्रतिबंध


आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' पर पाकिस्तान ने लगाया प्रतिबंध
SHARES

पकिस्तान ने आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' को अपने यहां बैन कर दिया गया है। अब यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का मानना है कि इस फिल्म में पाकिस्तान की नेगेटिव छवि दिखाई गई है। भारत में यह फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।


क्यों होगी 'राजी' बैन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कई फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी फिल्म लेने से मना कर दिया है। पाकिस्तान का मानना है कि इस फिल्म में पाकिस्तान की छवि को गलत ढंग से पेश किया गया है। फिल्म में पाकिस्तान की निगेटिव छवि पेश की गयी है।

आपको बता दें कि फिल्म 'राजी' भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक जासूस का किरदार निभाया है जिसकी शादी एक पाकिस्तानी फौज के अधिकारी अभिनेता विकी कौशल से हो जाती है। पाक फौजी अफसर की भूमिका विकी कौशल ने निभाई है। उसके बाद देशभक्ति और आपसी मानवीय रिश्तों में उलझी कहानी फिल्म में दिखाई गयी है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें