Advertisement

'अवॉर्ड जाए भाड़ में'


'अवॉर्ड जाए भाड़ में'
SHARES

मुंबई- बॉलीवुड में दिए जाने वाले अवॉर्ड्स की साख को लेकर सवाल उठना कोई नहीं बात नहीं है। इस बार इसी धारा में सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद की है म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए न सिर्फ अवॉर्ड शोज के खिलाफ असंतुष्टि जताई बल्कि इनको जज करने वालों को भी नहीं बख्शा। अमाल ने इस तरह के शो को जज करने वाले लोगों को बायस्ड कहा है। उन्होंने लिखा- मैं उन अवॉर्ड शो का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे नॉमिनेट किया और उससे भी ज्यादा शुक्रिया करना चाहता हूं उन अवॉर्ड शोज का जिन्होंने मुझे नॉमिनेट नहीं किया।
अमाल ने लिखा 'आप ऐसे लोगों को ज्यूरी में क्यों रखते हैं जो अब भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है। आपको एक नॉन-बायस्ड ज्यूरी की जरूरत है, न कि ऐसे लोगों की जो अभी भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। जो आखिरकार खुद को खुद के ही बनाए म्यूजिक के लिए नॉमिनेट कर लेते हैं, खुद के ही निर्देशक और प्रोड्यूसरों को। मैं यहां सिर्फ अपना रोना नहीं रो रहा। मुझे खुश होना चाहिए कि इस साल तकरीबन हर फिल्म अवॉर्ड शो में मुझे 2 जगह नॉमिनेट किया गया है। लेकिन हां यह बहुत मजाकिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें