Advertisement

डॉ. भीमराव अंबेडर की जीवन गाथा जल्द टीवी पर

भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडर की जीवनी जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाली है। यह 'एक महानायक: डॉ. बी आर अंबेडकर' टीवी सीरीज & TV पर 17 दिसंबर से प्रसारित होगी।

डॉ. भीमराव अंबेडर की जीवन गाथा जल्द टीवी पर
SHARES

भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडर की जीवनी जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाली है। यह 'एक महानायक: डॉ. बी आर अंबेडकर' टीवी सीरीज & TV पर 17 दिसंबर से प्रसारित होगी। जिसमें अंबेडकर के बचपन से लेकर उनके आखिरी समय तक को रुप दिया जाएगा। इस टीवी सीरीज में उनके बचपन का किरदार बाल कलाकार आयुध भानुशाली निभाएंगे। वहीं प्रसाद जावड़े लीड रोल में नजर आएंगे।

'एक महानायक: डॉ. बी आर अंबेडकर' शो के लॉन्च पर लीड एक्टर प्रसाद ने कहा, जिन्होंने 2 साल 11 महीने 17 दिन बैठकर हमारे इस देश का संविधान लिखा, जो केवल एक विशिष्ट जाति के लिए नहीं एक देश, एक भारत के लिए लड़ते रहे। उस महानायक का किरदार निभाने का मुझे मौका मिला है, मैं खुद को बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली समझता हूं। 'एक महानायक: डॉ. बी आर अंबेडकर' इस धारावाहिक से आपको बाबासाहेब की जीवनी का सफर, 5 साल से लेकर अंत तक देखने मिलेगा। 

'एक महानायक: डॉ. बी आर अंबेडकर' शो लॉन्च के मौके पर सीरीज की पूरी स्टारकास्ट, निर्माता व डायरेक्टर मौजूद थे। सभी ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर खुशी जाहिर की। साथ ही विश्वास दिलाया की युवा समेत सभी को उनके जीवेन से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें