Advertisement

100 साल...'अर्धवटराव'...!


100 साल...'अर्धवटराव'...!
SHARES

दादर - 'अर्धवटराव' को मराठी सिनेमा में किसी पहचान की कोई जरुरत नहीं है । आज भी कई लोगों के जुबान पर अर्धवटराव और आवड़ाबाई का नाम है । ना बोलनेवाला अर्धवटराव लोगों के सामने अलग अलग आवाजें निकालकर लोगों को खुब हंसाता । बच्चों में तो इसे लेकर खासा उत्साह होता है । अब यही अर्धवटराव 100 साल का हो गया है । बुधवार को अर्धवट का 100वां जन्मदिन रामदास पाध्ये के परिवार के साथ दादर के कोहिनुर हॉल में मनाया गया । शब्दों के खिलाड़ी कहलाने वाले रामदास पाध्ये कई सालों से अर्धवट की आवाज बनते आ रहे है । रामदास पाध्ये के पिताजी प्रा. वाय. के. पाध्ये मशहुर जादुगर थे । प्रा. वाय. के. पाध्ये ने 1916 में दो कठपुतलियों को इंग्लैड से भारत लाकर उन्हे भारतीय नाम दिया । और यही से अर्धवटराव और आवडाबाई का जन्म हुआ । पिछलें 49 सालों से रामदास पाध्ये अर्धवटराव को आवाज देते आ रहे है । और अब बहुत जल्द ही फिर से अर्धवटराव एक नए कार्यक्रम 'कॅरी ऑन एंटरटेन्मेंट-रामदास पाध्ये लाइव' में नजर आएंगे । भारत के साथ साथ इस कार्यक्रम का प्रसारण विदेशों में भी किया जाएगा ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें