Advertisement

Bigg Boss 11 Winner: भाभी जी यानि शिल्पा शिंदे ने जीता खिताब


Bigg Boss 11 Winner: भाभी जी यानि शिल्पा शिंदे ने जीता खिताब
SHARES

भारत का सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 का ग्रैंड फिनाले रविवार को आयोजित हुआ और इस बार बिग बॉस 11 का खिताब मिला भाभीजी को यानि शिल्पा शिंदे को। उप विजेता रहीं हिना खान। पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता फिनाले के दिन ही एलिमनेट हो गए थे।


इस बार था पड़ोसी थीम 

तीन महीने घर में बिताने के बाद और 18 कंटेस्टेंट के बीच कई जटिल टास्क निभाने के बाद आख़िरकार फाइनल में हिना खान और शिल्पा शिंदे पहुंची थीं। आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस का थीम था, बिगबॉस 11 पड़ोसी आ रहे बजाने 12।  शुरू में कुल 18 सदस्य थे, लेकिन एक एक कर सभी कंटेस्टेंट निकलते गए। वैसे भी सभी यही कयास लगा रहे थे कि फाइनल में शिल्पा और हिना ही पहुंचेंगे।

 

 अक्षरा थीं मजबूत कंटेस्टेंट

टीवी की संस्कारी बहुओं में से एक ये रिस्ता क्या कहलाता है की 'अक्षरा' यानी हिना खान शुरू से ही मजूबत कंटेस्टेंट थीं। हर टास्क को जी जान से करने वाली हिना खान दो बार घर का कैप्टन भी बनी। हिना की बेबाकी और टास्क करने की ईमानदारी से उन्होंने सभी को अपना मुरीद बना लिया था। चाहे विकास से उनके झगड़े हो या शिल्पा से तूतू-मैंमैं हर जगह वे अपना पक्ष मजबूती से रखती थीं। यहीं नहीं लड़ाई के साथ साथ उनकी लव और प्रियांक शर्मा से दोस्ती भी काफी चर्चा में थी।


भाभी जी ने 'मां' बन कर जीता सबका दिल 

बात करें भाभी जी घर पर हैं कि पूर्व भाभी यानी शिल्पा शिंदे की तो वे बिगबॉस में जाने से पहले भी काफी विवादों में थीं। लोगों की सहानुभूति उनसे जुड़ीं थी। हो सकता है इसका भी लाभ उन्हें फाइनल तक पहुंचने में मिला हो। जब शिल्पा की एंट्री हुई तो वे विकास  के साथ उनके रिश्ते काफी तल्ख़ भरे थे, दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे लेकिन बाद में टास्क के दौरान दोनों में दोस्ती हुयी और फिर वे दोनों दोस्त बन गए। एक टास्क के दौरान तो विकास ने शिल्पा को बचाने के लिए अपना जैकेट तक कुर्बान कर दिया। 

शिल्पा घर की भी मां बनी, उनका किचन पर कब्जे को लेकर काफी कंटेस्टेंट ने हो हल्ला भी किया लेकिन यह किसी सभी नहीं छुपा था कि घर का खाना वहीं सबके लिए बनाती थी। 

आखिरकार बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, और हमें यकीन है कि वे जल्द ही कलर्स टीवी या संबंधित वायाकॉम 18 चैनलों में फिर से दिखेंगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें