बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की बायोग्राफी जबसे मार्केट में आई है, तबसे नवाज की मुसीबते बढ़नी शुरु हुई हैं। नवाज ने आज इन मुसीबतों से दूर होने का तय किया और ट्विटर पर माफी मांगते हुए बुक को वापस लेने की बात कही है।
नवाज ने लिखा है कि मैं उन सभी से मांफी मांगता हूं, जिनकी भावनाएं मेरी किताब की वजह से आहत हुई हैं। मुझे इसका पछतावा है और मैं यह किताब वापस लेता हूं।
I m apologising 2 every1 who's sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017
I hereby regret & decide 2 withdraw my book
इस किताब में नवाज के मिस लवली उनकी को-स्टार निहारिका सिंह और थिएटर आर्चटिस्ट सुनीता राजवार के साथ संबंधों के बारे में लिखा गया है।
इन सभी ने नवाज के खिलाफ आपत्ति जताई है। निहारिका सिंह का कहना था कि, नवाज का उनके साथ सिर्फ कुछ महीनों का रिश्ता था, जबकि अपनी किताब में उन्होंने इसे साल भर का रिश्ता कहा है। वहीं, सुनीता राजवार ने नवाज़ की बायोग्राफी पर आपत्ति जताते हुए अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। सुनीता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नवाज की जूनियर थीं। इस पोस्ट की शुरूआत सुनीता ने यह लिखकर की, कि उन्होंने क्यों नवाज को छोड़ा। गरीबी की वजह से नहीं बल्कि उनकी गरीब सोच की वजह से उन्हें छोड़ा था।
बता दें कि, बॉलीवुड के सफल एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायोग्राफी एन ऑर्डिनरी लाइफ में महिलाओं से रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है। लेकिन इस किताब को लेकर निहारिका सिंह और सुनीता राजवार ने आपत्ति जताई थी। बायोग्राफी बाहर आने के बाद से इन दो महिलाओं का कहना है कि नवाज ने बायोग्राफी में पूरी तरह से सच को उजागर नहीं किया है।