Advertisement

मदर्स डे स्पेशल...ऐसा है सिने"मां" का प्यार


मदर्स डे स्पेशल...ऐसा है सिने"मां" का प्यार
SHARES

मां की खुशी उसकी संतान में बसती है। मां का ह्रदय विशाल होता है। संतान का एक आंसू और मां सबकुछ लुटाने में जुट जाती है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि संतान की मृत्यू के पश्चात अधिक समय तक कोई रोता है तो वह है मां। आज मदर्स डे है, वैसे तो आप हर दिन मां को धन्यवाद कहेंगे फिर भी मां के ऋण से मुक्त नहीं हो पाएंगे। पर मदर्स डे मौका है अपनी मां को खुश करने का, उसे धन्यवाद कहने का। मदर्स डे पर हम आपके लिए बॉलीवुड की 10 ऐसी ही मां की कहानियां लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप कहेंगे मां तो मां होती है, चाहे वे बॉलीवुड अभिनेत्रियां ही क्यों ना हो।

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से की थी। इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे। पर थोड़े ही समय में उन्हें उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना से प्यार हो गया और लगे हाथ उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से नाता तोड़ लिया। फिल्मों से दूर होने की वजह उनका प्रेग्नेंट होना था। डिंपल 12 सालों तक फिल्मों से दूर रहीं इस दौरान उनको दो बेटियां हुई ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। अब वह वक्त था जब राजेश खन्ना का करियर उंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा था। पारिवारिक सम्याएं बढ़ने लगी थीं। इसके बाद डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर से 1982 में वापसी की। इस फिल्म में काफी सेंशुअल सीन्स भी थे। पर डिंपल की यह वापसी धमाकेदार रही, उन्होंने फिल्मों की जैसे झड़ी ही लगा दी और साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। डिंपल की 'र' अक्षर से गहरी दोस्ती नजर आती है, पहली फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर, एक्टर ऋषि कपूर, पति राजेश खन्ना, वापसी फिल्म सागर से हुई जिसके डायरेक्टर रमेश सिप्पी, दामाद राजीव भाटिया जिन्हें सब अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं।


श्रीदेवी

श्रीदेवी की गिनती सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में होती है। श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में फिल्मी करियर की शुरुआत जुली फिल्म से की। पर इस फिल्म में सपोर्टिंग किरदार ही था। लंबे वक्त तक बॉलीवुड से दूर रही श्रीदेवी ने तमिल, तेलगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। पर 1983 में फिल्म हिम्मतवाला से उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली। हिम्मतवाला के बाद भी श्रीदेवी और जितेंद्र कई फिल्मों में नजर आए और फिल्में हिट भी रहीं। 80-90 के दशक में श्रीदेवी ने सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए और वे सफल भी रहीं। 1993 में पहले से शादीशुदा प्रोड्यूशर बोनी कपूर से श्रीदेवी ने शादी कर ली। श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं जान्वी और खुशी। श्रीदेवी ने बच्चों की देखभाल में काफी समय दिया और 2011 में उन्होंने एक बार फिर फिल्मों में वापसी की। 2012 में इनकी फिल्म इंग्लिश विग्लिश रिलीज हुई जो हिट रही। अब इनकी आगामी फिल्म मॉम है।


हेमा मालिनी

कुछ कहते हैं इन्हें सीता तो कुछ गहते हैं गीता। पर जब इस अंदाज में पूंछा जाए कि तुम्हारा नाम क्या है बसंती ? तो पता चलता है बात हो रही है ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की। हेमा मालिनी के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सपनों का सौदागर से मानी जाती है। यह फिल्म 1968 में रिलीज हुई। इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। 1979 में ड्रीम गर्ल ने हीमैन यानी धर्मेंद्र से शादी कर ली। शादी के बाद हेमा मालिनी ने फिल्मों से दूरियां बना लीं। 1981 में हेमा मालिनी मां बनी उनको बेटी पैदा हुई जिसका नाम ईशा देओल रखा गया है, जिन्होंने कुछ फिल्मों में बातौर एक्ट्रेस भी काम किया है। इनकी दूसरी बेटी अहाना देओल है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं। 1983 में एक बार फिर उन्होंने फिल्मों में वापसी की। वर्तमान में वे राजनीति मेें अधिक सक्रिय हैं।


माधुरी दीक्षित

धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं हैं। इनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म अबोध से हुई, पर अबोध इन्हें एक बड़ी अभिनेत्री नहीं बना सकी। फिल्म तेजाब ने इन्हें एक बेहतरीन अभिनेत्री बनाया। उसके बाद इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया। 1999 में माधुरी ने अपने दिवानों का दिल तोड़ डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली। शादी के बाद ये अमेरिका में रहने लग गईं। 2003 में इन्हें पहला बेटा हुआ आरिन और 2005 में दूसरा बेटा रयान। इन्होंने बच्चों की देखभाल में काफी वक्त दिया। लंबे ब्रेक के बाद फिल्म आजा नचले से इन्होंने एक बार फिर वापसी की। आजकल माधुरी टीवी शोज में नजर आती हैं।


रवीना टंडन

मस्त मस्त गर्ल के नाम से जानी जाने वाली रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से की। यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। 2001 में रिलीज हुई फिल्म दमन के लिए इन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। रवीना ने 2004 में फिल्म डिस्टिब्यूटर अनिल ठडानी से शादी कर ली। इसके बाद इन्होंने बेटी रासा और बेटे रनबीर को जन्म दिया। बच्चों को जन्म देने के बाद रवीना कुछ टाइम के लिए फिल्मों से दूर रहीं। उन्होंने कुछ समय बाद वापसी की तो कभी टेलीविजन तो कभी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में उनकी फिल्म मातृ रिलीज हुई है।


काजोल

काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत काफी कम उम्र में फिल्म बेखुदी से की थी। यह फिल्म तो कुछ खास ना कर सकी पर एक्ट्रेस काजोल की एक्टिंग की बहुत तारीफें हुईं। काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन में हिट रही। उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। काजोल ने 1999 में एक्शन हीरो अजय देवगन से शादी रचा ली। उन्होंने ने 2003 में बेटी नायसा को जन्म दिया और सात साल बाद 2010 में बेटे युग को जन्म दिया। वे लंबे वक्त तक फिल्मों से दूर रहीं। काजोल 2015 में अभी तक की उनकी आखिरी फिल्म दिलवाले में नजर आईं थी।


शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म बाजीगर से की, यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई। शिल्पा ने बहुत सारी हिट फिल्में दीं हैं, जिसमें से फिल्म धड़कन में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिले। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी प्रमुख भूमिका में थे। शिल्पा ने बड़े पर्दे के अलावा टीवी में भी जज के रूप में काम किया है। उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। 2012 में उन्हें बेटा वियान पैदा हुआ तबसे वे फिल्मों से दूर हैं, कभी कभार टीवी में नजर आती हैं। साथ ही आजकल उनका योगा काफी चर्चा में है।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर कपूर खानदान की ऐसी पहली बेटी हुईं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इससे पहले कुछ एक ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इन्होंने 17 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी, साल था 1991। इनका शुुरुआती करियर इतना आसान नहीं रहा, पर आगे चलकर उन्होंने तजमकर तारीफें बटोरी। जिगर, राजा बाबू, अनाड़ी, सुहाग जैसी फिल्मों ने इन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया और राजा हिन्दुस्तानी ने तो इन्हें सबसे बड़ी एक्ट्रेस बना दिया।

करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से विवाह कर लिया। 2005 में करिश्मा कपूर मां बनी, उन्हें बेटी हुई जिसका नाम समैरा कपूर और बेटे का नाम कियान कपूर रखा गया, जिसका जन्म 2010 में हुआ। इस दौरान इन्होंने फिल्मों से दूरी बनाकर रखी। लंबे ब्रेक के बाद 2012 में करिश्मा ने फिल्म डेंजरस इश्क से वापसी की।


ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसा नाम जिन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया। पर इनकी किस्मत चमकी थी फिल्म हम दिल दे चुके सनम से। इस फिल्म के बाद से सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के चर्चे जमकर सुर्खियों में रहे। 2007 में ये बच्चन परिवार की बहू बन गईं, इनका विवाह अभिषेक बच्चन से हुआ। 2011 में वह घड़ी आई जब ऐश्वर्या मां बनी। उनके घर एक नन्हीं परी आई जिसका नाम आराध्या रखा गया। तकरीबन 5 सालों तक सिनेमा से दूर रहीं ऐश्वर्या ने फिल्म जज्बा से एकबार फिर जबर्दस्त वापसी की। फिल्म सरबजीत में एश्वर्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।


लारा दत्ता

2010 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ काम किया है। 2011 में मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ इन्होंने शादी कर ली। 2012 ये मां बन गईं, इन्होंने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया। लगभग डेढ़ साल के बाद इन्होंने एकबार फिर फिल्मों में वापसी की।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें