Advertisement

‘हसीना पारकर’ ट्रेलर में जूझती दिखीं श्रद्धा!


‘हसीना पारकर’ ट्रेलर में जूझती दिखीं श्रद्धा!
SHARES

कहते हैं वक्त वक्त की बात होती है, जो सच भी है। 70-80 के दशक में एक हीरो और एक हीरोईन, हीरो गरीब, हीरोईन अमीर बाप की बेटी और उसका बाप विलेन। अब इसके बीच में जो होना है सो हो जाए, पर फिल्म के दि एंड से पहले सारे गुंडों से लड़कर हीरो हीरोइन को ले ही जाएगा। आज भी एक वक्त है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर बायोपिक और माफिया राज पर फिल्म बनाने से नहीं थक रहे हैं। उन्हीं में से एक है ‘हसीना पारकर’ जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर बनी है। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो चुका है।


रट्टामार

हसीना पारकर का किरदार बॉलीवुड की क्यूट और बबली गर्ल श्रद्धा कपूर ने निभाया है। जो अब तक ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’  और ‘हाफ गर्लफ्रैंड’ जैसी फिल्में करती आई हैं। जाहिर सी बात है, हसीना जैसे किरदार के लिए मेहनत तो लगेगी ही। श्रद्धा ने मेहनत भी काफी की है, पर वह बात नहीं बनी। ‘हसीना पारकर’ के ट्रेलर के पहले डायलॉग में ही श्रद्धा फेल नजर आई हैं। ऐसा लग रहा है कि श्रद्धा ने रट्टा मारकर डायलॉग को बोला है।  


श्रद्धा हसीना और सिद्धांत दाऊद


श्रद्धा कपूर ‘हसीना पारकर’ में दाऊद की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं, तो वहीं श्रद्धा के सगे भाई सिद्धांत दाऊद का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में सबसे पहले सिद्धांत को ही लिया गया था, बाद में दूसरे कैरेक्टर की एंट्री हुई थी। यह खुद सिद्धात ने बताया है।

उनका कहना है, मेरे पास फिल्म के डायरेक्टर अपूर्वा लखिया का फोन आया था कि तुम मेरी फिल्म में दाऊद का किरदार निभाओगे? मुझे लगा मजाक है, लेकिन अपूर्वा सर सीरियस थे, तो मैंने लगे हाथ फोटोशूट करा कर उन्हें फोटोज भेज दी और अपूर्वा सर ने कहा तुम फिल्म में हो, यह सुनकर मैं काफी खुश हुआ था।


वजन घटाने-बढ़ाने का चलन

आज की फिल्मों में वजन बढ़ाना-घटाना आम हो गया है। इसमें सलमान खान से लेकर आमिर खान और भूमि पेडनेकर से लेकर श्रद्धा कपूर तक का नाम जुड़ गया है। किरदार की डिमांड के हिसाब से श्रद्धा ने 7-9 किलो वजन बढ़ाया था। इस पर श्रद्धा ने कहा, मैं जब वजन बढ़ा रही थी तो फैट सिर्फ पेट और हिप्स पर ही आता था, मैं चाहती थी कि मेरा चेहरा और आर्म्स भारी दिखें पर ऐसा होता नहीं है, क्योकि हर किसी का बॉडी फिजिक अलग होता है। पर मुझे इस दौरान खाने की खुली छूट थी जो खाना है वह मैं खा सकती थी। अपूर्वा सर अलग अलग जगह से बिरयानी और गुलाब जामुन मंगाते रहते थे।


तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

  


‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पिछले 22 सालों से मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में दिखाई जा रही है। 11.30 बजे हर दिन एक शो रहता है। शाहरुख और काजोल के फैन्स इस फिल्म को देखने भी आते हैं। पर मंगलवार को यह रिकॉर्ड उस वक्त टूट गया जब ‘हसीना पारकर’ के ट्रेलर के लिए शो को एक दिन के लिए रद्द करना पड़ा। दरअसल हसीना पारकर का परिवार इस थियेटर के पास में ही रहता था, यही वजह थी कि इस फिल्म का ट्रेलर इस थिएटर में लॉन्च किया गया।  



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें