Advertisement

जब पैसे बचाने के चक्कर में कोई बना हनुमान तो कोई लक्ष्मी!


जब पैसे बचाने के चक्कर में कोई बना हनुमान तो कोई लक्ष्मी!
SHARES

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर त्योहार को हमेशा अनोखे ढ़ंग से मनाया जाता है। ऐसे में जब महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेशोत्सव मनाया जा रहा हो और यहां कुछ अलग ना हो ऐसा कैसे हो सकता है।

इसी कड़ी में टप्पू सेना ने गोकुलधाम के रहिवासियों को चेतावनी दे डाली की यातो वे गणपति बप्पा के आने पर पौराणिक पात्र बनकर आएं या फिर एक लाख रुपए फाइन भरें।

अब भला इसके लिए इतनी लंबी फाइन कौन भर सकता है, तो पैसा बचने के लिए सभी ने ये शर्त मान ली। सभी ने एक मस्ती, मनोरंजन व आमोद प्रमोद की एक सुनहरी यादगार रात संजो ली।  पोपट नारद मुनि,  बबिता दुर्गा मां, गोगी हनुमान, रौशन भारत माता, डॉ हाथी लाफिंग बुद्धा, टप्पू कृष्ण, दया लक्ष्मी, चम्पक ब्रह्मा, भिड़े शंकर भगवान, व माधवी सरस्वती बनकर स्टेज पर पहुंचे।  हर कोई किसी न किसी पौराणिक पात्र के रूप में ही आया।  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्रियेटर व निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, यह एक बहुत ही मजेदार ट्रैक है।  कलाकारों को पौराणिक पात्र बनने में  मजा आया और मेकअप आर्टिस्ट को इनका मेकअप करके इनका रूप बदलने में पूरा आनंद आया। क्योंकि ये गणेश जी के आगमन का आयोजन था इसलिए पौराणिक पात्रों का ट्रैक बिलकुल सही था। हमारे शो के लिए ये एक नया अनुभव था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें